संदिग्ध परिस्थतियों के चलते लड़की ने की आत्महत्या । ब्रेकिंग न्यूज - जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली मितौली के अन्तर्गत ग्राम सभा गनेशपुर की एक लड़की ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या । गाँव गनेशपुर निवासी चाँदनी देवी 18 वर्ष पुत्री संजय कुमार आज शुबह शौंच के बहाने घर से करीब दो किलोमीटर करीबी गाँव डहर के पास बाग मे आम के पेंड़ पर अपने ही दुपट्टे से फाँसी लगाकर कर ली आत्महत्या । गाँव वालों की सूचना पर कोतवाली मितौली थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी पुलिश बल सहित मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया । बताया जा रहा है पाँच वर्ष पहले चाँदनी की मा ने भी खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद चाँदनी का पालन-पोषड़ पिता संजय ने किया था । अचानक ऐसी हुयी घटना से गाँव मे मातम पसर गया । परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल हुवा है ॥ डी लाइट न्यूज से ब्यूरो चीफ - दीपक राज की रिपोर्ट से
संदिग्ध परिस्थतियों के चलते लड़की ने की आत्महत्या । ब्रेकिंग न्यूज - जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली मितौली के अन्तर्गत ग्राम सभा गनेशपुर की एक लड़की ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या । गाँव गनेशपुर निवासी चाँदनी देवी 18 वर्ष पुत्री संजय कुमार आज शुबह शौंच के बहाने घर से करीब दो किलोमीटर करीबी गाँव डहर के पास बाग मे आम के पेंड़ पर अपने ही दुपट्टे से फाँसी लगाकर कर ली आत्महत्या । गाँव वालों की सूचना पर कोतवाली मितौली थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी पुलिश बल सहित मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया । बताया जा रहा है पाँच वर्ष पहले चाँदनी की मा ने भी खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली थी । जिसके बाद चाँदनी का पालन-पोषड़ पिता संजय ने किया था । अचानक ऐसी हुयी घटना से गाँव मे मातम पसर गया । परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल हुवा है ॥ डी लाइट न्यूज से ब्यूरो चीफ - दीपक राज की रिपोर्ट से
Comments
Post a Comment