भीकनगाव विधानसभा में झिरनिया माइक्रो उद्धवन सिंचाई परियोजना से लाभांवित होने वाले 49 ग्रामों के किसानों और नहर सैनिकों ने अपने वचन अनुसार भाजपा प्रत्याशी को जीताने का लिया संकल्प
भीकनगाव विधानसभा में झिरनिया माइक्रो उद्धवन सिंचाई परियोजना से लाभांवित होने वाले 49 ग्रामों के किसानों और नहर सैनिकों ने अपने वचन अनुसार भाजपा प्रत्याशी को जीताने का लिया संकल्प
कल गुरुवार को रात्रि खुशायलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नहर सैनिकों एव किसानों की बैठक में लगभग 49 ग्राम के किसानों ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल और भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राह्मने का स्वागत एवम धन्यवाद प्रेषित किया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद किसानों को संबधित किसान नेता कृष्ण राज सिंह तोमर राजू दादा ने संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी सौगात से हमारे क्षेत्र के किसान मजदूर व्यापारी वर्ग का निश्चीत ही उत्थान होगा और इसका ऋण हमे अपने वोट से चुकाना है इस बार भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राह्मण दीदी को मिलकर विधायक बनायेगे उन्होंने धन्यवाद और आभार हेतु नर्मदा संकल्प यात्रा निकलने हेतु किसानों से चर्चा की जो पूरे 49 ग्रामों में जाकर नर्मदा संकल्प पुरा करने की अपील करेगी
कार्यक्रम को नहर सैनिक मोहन पगारे ने संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेसी परिवार होने के बावजूद हम मिलकर अपने वचनों पर खरा उतरेंगे..राजपाल सिंह बिलुद,चंद्रपाल सिंह सोलंकी पूनमचंद नायक जी, भगवानदास जी नायक आभापुरी हीरालाल पटेल , रामेंश्वर पटेल, भूपेंद्र पटेल श्रीराम पटेल ,, राजेश मालवीय योगेंद्र चौहान ने भी नहर से लाभांवित किसानों से निवेदन किया की अपना मत नहर और किसानों के हित में दे!!
विकास शर्मा झिरनिया ने महिपाल दादा के संघर्ष और भागीरथी प्रयाशो की सहारना की ओर भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों ने यह संकल्प लिया की परियोजना से लाभांवित होने वाले 49 गांव से हम एक एक वोट के लिए संकल्पित है और अब बूथ सैनिक बनाकर अपना ऋण चुकाएगे
जिसने नहर दी उसे ही वोट देंगे के नारे लगाए।


Comments
Post a Comment