*प्रतापगगढ*
*मांन्धाता नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान का निकला जनाजा*
*कागज़ों में 70 लोगों का मानदेय निकल रहा है वार्डों की साफ सफाई में भेदभाव*
*स्ट्रीट लाइट पोल लाईट* *बिजली के पोल में भी लाईट लगाने में राज नीति*
*नगर पंचायत मांधाता में भी साफ सफाई में भी सौतेला व्यवहार*
*चहेते लोगों के इशारे पर चहेतो को ही इसका लाभ*
*अध्यक्ष मांधाता नगर पंचायत के कुछ चहेते लोग अध्यक्ष तथा ई ओ को अपने जेब में रखे हुए हैं*
*मांन्धाता नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर लगा ग्रहण, बजबजाती नालियां गंदगी से मान्धाता नगर पंचायत में संक्रमण रोग का कहर जारी डेंगू मलेरिया वायरल फीवर का बढा है प्रकोप*
*ई ओ मांन्धाता और नगर पंचायत अध्यक्ष इन्द्र कली पटेल जान कर भी बने है मौन कब पड़ेगी नजर**
*नगर पंचायत मांधाता की शिकायतों का मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत लेकिन धरातल को दरकिनार कर के लगाई जा रही रिपोर्ट मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को जिम्मेदारों ने ले रखा है संकल्प*
*सुबह से लेकर शाम तक चरण चटाई करने वाले चपरगंजुओं को नही दिखती जमीनी हकीकत,*
*फोटो अपलोड कर लेने में मची रहती है होड़*
*प्रतापगढ़ जिले की मांधाता नगर पंचायत में गंदगी संक्रमण रोग का लगा है अंबार*
*दीपावली के पूर्व सोशल मीडिया पर नगर पंचायत मांधाता के जिम्मेदारों द्वारा सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए प्रसारित होती फोटो*
*लेकिन चहेते सभासद भी बिकास व साफ सफाई संक्रमण रोग के बचाव करवाने में हुए फेल*
*किंतु नगर पंचायत मांधाता की धरातल पर जमीनी हकीकत कुछ और दिखाई दे रही है*
*प्राप्त जानकारी के तहत बात करें तो नगर पंचायत मांधाता के कार्यालय निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय में विचाराधीन है विवाद*
*किंतु जिम्मेदारों ने धन का भी कर चुके है जमकर बंदरबांट, उक्त मामले में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से शिकायत हो चुकी है*
*जिसमे शिकायतकर्ता के रूप में आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने डीएम से त्रिस्तरीय टीम गठित करके जांच कराने का किया है आवेदन*
*स्वच्छ भारत मिशन अभियान की उड़ रही धज्जियां जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी*,
*केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी*
*यही है मांधाता नगर पंचायत की कहानी कागजों में हो रही है खानापूर्ति और किया जा रहा धन का बंदरबांट,*
*बड़का जिला की बडकी नगर पंचायत मांधाता का है पूरा मामला*
*प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को कर रहे हैं जिम्मेदार गुमराह प्रतापगढ़ जिले की नगर पंचायत मांधाता में स्वच्छ भारत मिशन अभियान का निकल रहा है जनाजा*
Comments
Post a Comment