*उसरगाँव के सड़क दुघर्टना में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज*
*दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कालपी थाना क्षेत्र ग्राम उसरगांव हाईवे रोड पर सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय किसान निवासी उसरगांव शिवराम कुशवाहा पुत्र भागीरथ कुशवाहा की सड़क दुर्घटना मौत के मामले में ट्रक नंबर- GJ-06 AX 4166 व चालक के खिलाफ कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की विवेचना करने में पुलिस जुट गई है। वादी कमलेश पुत्र शिवराम निवासी ग्राम उसरगांव थाना कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए संवाददाता को बताया गया कि 15 नवंबर 2023 को ट्रक मालिक के वाहन चालक के द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर बिना हॉर्न बजाए उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में पिता शिवराम को टक्कर मार दी। जिससे वादी के पिता की मौके पर मौत हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म धारा 279/ 304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment