ट्रेन से कटकर महिला ने की आत्महत्या
जगतबेला/गोरखपुर। थाना - चिलुआताल अन्तर्गत ग्रामसभा-दहला, मजनूं चौराहे की रहने वाली इंदू देवी,(34) पत्नी सुग्रीव साहनी जगतबेला चौराहे के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
बताते चलें कि इंदू देवी( 34)किसी असाध्य बिमारी से काफी दिन से पीड़ित थी आज सुबह 11बजे अपने छोटे बच्चे आयुष्मान उम्र 4 वर्ष को लेकर चलती ट्रेन आगे कूद पड़ी बच्चे को ग्राम सभा जमुआड निवासी भूतपूर्व प्रधानपति मोहन कन्नौजिया ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया लेकिन इंदू देवी की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि इंदू देवी काफी दिन से बिमार होने की वजह से विछिप्त हो गई थी। पहले भी कई बार सुसाईड करने की कोशिश कीथी लेकिन राहगीरों ने बचा लिएं थे। आखिरकार अबकी बार बचाते बचाते ट्रेन के आगे कूद पड़ी। ये अपने पीछे दो बच्चों को कृतिका 8 वर्ष तथा आयुष्मान 4 वर्ष को छोड़ गईं हैं। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।

Comments
Post a Comment