यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयरमैन का विरोध, सी.एम. योगी आदित्यनाथ जी को मंत्री के माध्यम से ज्ञापन, वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही की मांग
यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयरमैन का विरोध, सी.एम. योगी आदित्यनाथ जी को मंत्री के माध्यम से ज्ञापन, वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही की मांग
सूफ़ीसन्त फ़कीर शाह मलंग समाज का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फ़कीर समाज ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से कमेटी के नाम पर विपरीत विचारधारा वाले बाहरी और आपराधिक प्रवृति के लोगों को शामिल करने के फैसले के कड़ा विरोध किया है। समाज के लोग मुख्यमंत्री से कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफ़र फारूकी राजनीतिक विद्वेष में सूफ़ी सन्त फकीरों के खिलाफ घृणित मानसिकता तथा पछपात की भावना से सपा बसपा नेताओं के दवाव में फर्जी कमेटी बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। कमेटी में अपराधी प्रवृत्ति के ऐसे लोगों को शामिल किया जा रहा है जिन्होंने पहले भी वक़्फ़ बोर्ड की संपंत्ती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जबकि वक्फ एक्ट मुताबिक अपराधी कमेटी में नहीं हो सकते। यह खेल जगजाहिर है इसके संबंध में वक़्फ़ बोर्ड़ राज्यमंत्री दानिस आज़ाद अंसारी जी एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी को शाह मलंग समाज के लोंगो ने पहले भी शिकायत कर चुके हैं। इसलिए समाज ने तय किया यदि मुख्यमंत्री जी कार्यवाही नहीं करेंगे तो मलंग समाज अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल और मौनब्रत करने को विवश हो जाएगा।


Comments
Post a Comment