श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट जालौन के पहल पर पदाधिकारियो ने जगाया खाद्य विभाग अधिकारी को
जालौन जनपद में मिलावट खोरी के विरुद्ध छेड़ा अभियान आधा दर्जन दुकानो में लिए सैंपल
दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर में उरई, जालौन, कोंच, कदौरा आदि क्षेत्रों में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट जालौन जिला प्रभारी श्रीमती रंजीता वर्मा के साथ कई पदाधिकारी गण तथा कानपुर मंडल संरक्षक श्रीमती उषा देवी व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश पांडे के निर्देशन पर खाद विभाग अधिकारियों को चेताया गया था जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद पर सोते हुए आज जिला प्रशासन जागा श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियो की पहल पर जालौन जिले के समस्त तहसीलों पर आज कालपी तहसील क्षेत्र के करीब आधा दर्जन मिठाई की दुकानो एवं परचून की दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों को चेक किया और छापा भी डाला गया और उनके सैंपल लेकर भेजे गये! खाद्य विभाग अधिकारी अनिल संख्यवार ने इम्तियाज की मोहल्ला दमदमा में मिष्ठान की दुकान का निरीक्षण किया और बेसन के लड्डू चेक किये कागजीपुरा में दीपक कुमार गुप्ता की दुकान से दूध का सैंपल लिया जोलहूपुर मोड सेअमित कुमार की मिठाई की दुकान से मिठाई का सैंपल लिया जोल्हुपुर मोड़ से ही एक दूसरी मिठाई की दुकान से शंभू की दुकान में बनाई जा रही गुजिया के खोये और शक्कर के मानक को भी चेक किया खाद्य विभाग की टीम के चेकिंग की खबर सुनकर मिठाई विक्रेताओं एवं परचून की दुकानों में दुकानदारों के बीच अपरा तफरी का माहौल देखा गया कई दुकानदार तो दुकानों में शटर गिराकर भाग खड़े हुए।

Comments
Post a Comment