किशोरी ने की फांसी लगाकर आत्म हत्या
पिपरौली/गोरखपुर। गीडा थाना अन्तर्गत ग्राम अड़िलापार में स्वर्गीय जितेन्द्र कुमार की पुत्री लक्ष्मी (काल्पनिक नाम) उम्र 15 वर्ष दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
बताते चलें कि 25 वर्ष पहले लक्ष्मी के पिता जितेन्द्र कुमार गांव के ही किरन नाम की लड़की से लव मैरिज शादी कर लिया था किरन के घर वाले काफी आक्रोशित हुए थे मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था फिर भी जितेन्द्र कुमार और किरन एक साथ जीने मरने का क़सम खा लिए और जितेन्द्र किरन को लेकर बम्बई चला गया वहां दो बच्चे हुए एक लड़की और एक लड़का कुछ दिन गुजरने के बाद लक्ष्मी के पिता जितेन्द्र का स्वर्गवास हो गया अब लक्ष्मी की मां दोनों बच्चों को लेकर जितेन्द्र के घर वापस चली आई लक्ष्मी और उसका छोटा भाई दोनों अनाथ हो गए पिता का साया हटने के बाद जितेन्द्र के मामा का लड़का किरन के देख रेख में आने जाने लगा बाद में किरन जितेन्द्र के मामा के लड़के से शादी कर ली और दोनों बच्चों को जितेन्द्र के माता-पिता, के पास छोड़ कर चली गई अब लक्ष्मी और छोटा भाई दादी दादा चाची चाचा के पास रहने लगे समय बीतता गया लक्ष्मी का भाई भी कुछ बड़ा होगया और बाहर रहकर मजदूरी करने लगा लक्ष्मी दादी दादा के पास अवसाद में रहती थी कल दिनांक 22 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली गांव के ही कोई लड़की उससे मिलने गई दुपट्टे के फंदे से लटकता देख चिल्लाने लगी पूरे गांव में ये खबर आग की तरह फ़ैल गई। किसी ने गीडा थाना पर सुचना दे दी मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।

Comments
Post a Comment