माचलपुर गांव में शेख रफीक जो कि अपने आप को कांग्रेस का पार्षद कहता है माचलपुर गांव में अपने भाइयों की जमीन को फर्जी कागज बनवा कर अपने नाम पर करवाली और भाई का मकान भी हड़प कर बैठा हुआ है शेख रफीक का रिश्तेदार छोटू उसके पास मकान में रहता है उसके साथ मिलकर शेख रफीक ने धोखे से एक पत्रकार महिला को बुलाकर उसके साथ मारपीट करवाई और मोबाइल पर्स आदि भी छीन लिए गए
वियो:- जब हमारे द्वारा महिला से बात की गई तो महिला ने बताया पंचायत माचलपुर जिला राजगढ़ माचलपुर गांव में शेख रफीक जो कि अपने आप को कांग्रेस का पार्षद कहता है माचलपुर गांव में अपने भाइयों को जमीन को फर्जी कागज बनवाकर अपने नाम पर करवा लीजिए जब भी हम वहां जाते हैं तो हमारे साथ विवाद करता है वह जान से मारने की धमकी देता है हमें वहां शेख रफीक ने धोखे से बुलाकर उसके पास रहने वाले छोटू नामक व्यक्ति से धोखे से हमारे साथ मारपीट की वह मेरा मोबाइल और पर एस भी छीन लिया जिसकी शिकायत मैंने माचलपुर थाने पर की थी अभी तक थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई शेख रफीक और छोटू का बेटा वसीम इन तीनों ने मिलकर पत्रकार महिला के साथ मारपीट की और उसका आईफोन 11 मोबाइल भी छीन लिया महिला ने बताया कि जिसने मोबाइल छीना था उसका नाम वसीम है उसने मेरा मोबाइल भी तोड़ दिया है मेरा पर्स भी उसी के पास है जिसमे नगद 5000 हजार रुपे भी है मैं प्रशासन से न्याय चाहती हूं और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की उम्मीद करती
हूं ताकि प्रशासन ऐसे लोगों पर सक्त से सक्त कार्रवाई करें


Comments
Post a Comment