Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

DlightNews

आगरा ब्रेकिंग  आगरा में स्वास्थ्य विभाग की लगातार छापेमारी कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग ने 4 पैथोलॉजी और एक अस्पताल को किया सी खंदारी स्थित  टेढ़ी बगिया स्थित दिव्या पैथोलॉजी को किया सील यमुनापार पास स्थित रामादेवी हॉस्पिटल के बेसमेंट को किय सील स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी कार्यवाही से अवैध रूप से चल रहे थे पैथोलॉजी एवं हॉस्पिटल में मचा हड़कडी   संवाददाता अंकित पचौरी

DlightNews

प्रतापगढ़  *मान्धाता बाजार में पावन पवित्र एकादसी के अवसर पर प्रताप प्रिंटिंग प्रेस का हुआ भव्य उद्घाटन थाने के एस ओ पुष्प राज  व एसएसआई  भृगु नाथ मिश्रा ने काटा फीता* प्रतापगढ़ के मान्धाता बाजार में श्री हरि शयनी एकादशी के पावन अवसर पर प्रताप प्रिंटिंग प्रेस व ट्रेवल्स के भव्य उद्घाटन हुआ  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मान्धाता थाना में मौजूद मान्धाता कोतवाली के एसओ पुष्पराज सिंह व एसएसआई भृगुनाथ मिश्रा ने फीता काट के प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया  इस मौके पर सासंद विधायक के प्रतिनिधि के साथ साथ शहर के कई प्रतिष्टित व्यक्ति भी मौजूद हुए प्रमुख रूप से प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदित्य मिश्र अभिषेक धर्मेन्द दुबे अवनीश पत्रकार ,ज़िला पंचायत सदस्य मान्धाता चतुर्थ प्रमोद पटेल हनुमान  ब्लाक प्रमुख अशफाक अहमद , चेयरमैन कटरा मेदनीगंज अजय कुमार ननके , सभासद मान्धाता कुलदीप यादव ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन सिंह , समाजवादी पार्टी सचिव प्रदीप यादव ज़िला  पंचायत सदस्य गणेश सिंह काशी विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष अंजनी जायसवाल , विभागाध्यक्ष ...

DlightNews

उज्जैन अपर आयुक्त आर एस मंडलोई साहब को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें स्ट्रीट वेंडरों ने अपनी समस्या से अवगत करवाया नगर निगम चाहे जब हटा देती हैसभी पथ विक्रेताओंपर सिविल क्रेडिट पर लोन है लोन की किस्त भरना मुश्किल है समस्याओं को सुनने के बाद गंभीरता से लेते हुए आर एस मंडलोई सर ने दूरभाष पर निगम के इनके प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री महोदय के आदेश हैकिसी का भी सामान जप्त ना करें जप्त किया गया सामान छोड़ें और गैंग प्रभारी को संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ क्षेत्र में विजिट करने विजिट के निर्देश दिये व्यापार करने के स्थान दिया जाएगआर एस मंडलोई साहब आदेश की संघ ने प्रशंसा की उनका आभार माना ज्ञापन देनै वालो में अध्यक्ष श्री संजय सिंह चौहान मंजू चौहान हेमलता भाई गंगाबाई माया जाट सुमित्रा चौहान कुंती चौहान अलका जोशी पिंकी जोशी आकाश वाघमारे महेश जी राम कुमार सोनी विजय जोशी सावन का हार मोनू जैन कमल माली प्रमोद केसवानी अखिलेश गुप्ता जितेंद्र कहार सोनिया का हार विजय राठौर धर्मेंद्र कहार शिव कांताबाई रानी बाई कालूराम चौहान राजपाल सिंह अशोक सिसोदिया प्...

DlightNews

ग्राम पंचायत सबलाना में मनरेगा के तहत हुए फर्जीवाड़े का मामला पहुंचा, जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी के पास, ग्राम पंचायत में हुए फर्जीवाड़े को लेकर जल्द की जाएगी जांच पड़ताल।

DlightNews

भरतपुर के कामां से खबर ब्रेकिंग न्यूज़ - कामां पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में भष्टाचार चरम सीमा पर पंचायत समिति सदस्य जयसिंह ने की मनरेगा योजना में चल रहे भष्टाचार की शिकायत  ग्राम पंचायत सबलाना सरपंच आविद खां व सचिव जुवेर खा पर लगाएं भष्टाचार के आरोप  पंचायत के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज़ हैं पंचायत समिति सदस्य मात्र पंद्रह दिन में लाखों रुपए का भष्टाचार ग्राम पंचायत सबलाना में पूर्व में भी हो चुकी शिकायतें कामा पंचायत समिति से जुड़ा हुआ है मामला।।

DlightNews

*बाल विवाह के दो परिणाम दुर्बल काया दुखों की खान*               *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर। 29जून 2023 को विकासखंड सरदार नगर के ग्राम जोधपुर के हरिजन बस्ती में यूनिसेफ व श्रम विभाग के तत्वावधान में संस्कार की टीम बाल संरक्षण विषय पर बाल हिंसा, बाल तस्करी,बाल विवाह जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम में डोर टू डोर सर्वे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस में जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया। जिसमें दिखाया कि भारतवर्ष में बेटियों को दोयम दर्जे पर आका जाता है।जिसकी वजह से बच्चियों की कम उम्र में शादी कर देते हैं ।बच्चियां बीमार हो जाती हैं ।उनका शारीरिक,मानसिक विकास नहीं हो पाता। ऐसे में प्रसव के दौरान बहुत सारी बच्चियों की मृत्यु तक हो जाती है ।इसलिए जब तक लड़की 18 से ऊपर ना हो जाए लड़का 21 के ऊपर ना हो जाए बाल विवाह ना करें ।यह कानूनन अपराध कि श्रेणी में आता है।जो भी बाल विवाह में शामिल होगा उसे सजा व जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान  प्रभु राजभर, आंगनवाड़ी देवंती देवी,प्रेम शीला देवी,सरिता रानी उपस्थित थी। कार्यक्रम ...

DlightNews

*श्री गुरु पूर्णिमा विशेष: जानिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा क्यों कहा जाता है*  श्री गुरु पूर्णिमा विशेष: जानिए गुरु पूर्णिमा में निहित अध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक तथ्य- गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी संस्थापक एवं संचालक, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।शताब्दियों पूर्व, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को महर्षि वेद व्यास जी का अवतरण हुआ था। वही वेद व्यास जी, जिन्होंने वैदिक ऋचाओं का संकलन कर चार वेदों के रूप में वर्गीकरण किया था। 18 पुराणों, 18 उप-पुराणों, उपनिषदों, ब्रह्मसूत्र, महाभारत आदि अतुलनीय ग्रंथों को लेखनीबद्ध करने का श्रेय भी इन्हें ही जाता है।व्यास जी के लिए प्रसिद्ध है- व्यासोच्छिष्ठम् जगत सर्वम् अर्थात ऐसा कोई विषय नहीं, जो महर्षि वेद व्यास जी का उच्छिष्ट या जूठन न हो। ऐसे महान गुरुदेव के ज्ञान-सूर्य की रश्मियों में जिन शिष्यों ने स्नान किया, वे अपने गुरुदेव का पूजन किए बिना न रह सके। अब प्रश्न था कि पूजन किस शुभ दिवस पर किया जाए। एक ऐसा दिन जिस पर सभी शिष्य सहमत हुए, वह था गुरु के अवतरण का मंगलमय दिवस। इसलिए उनके शिष्यों ने इसी पुण्यमयी दिवस को अपने ...

DlightNews

*हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजहा का त्योहार*   *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।बड़हलगंज  में  ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाहों व मस्जिदों पर नमाज अता की गई और गले मिलकर लोगों ने एक दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी।उपनगर बड़हलगंज स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, पंड़ितपुरा स्थित मस्जिद पर ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई और दोआखानी के बाद एक दूसरे को त्यौहार की मुबारकबाद दी। फिर लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों में सदका व खैरात बांटी। क्षेत्र के कुरांव, दुबौली, बैदौली सहित तमाम मस्जिदों व ईदगाहों पर नमाज अता करने के बाद गरीबों में खैरात बांटी गई और बकरियों की कुर्बानी की गई। इस दौरान शांति और सुरक्षा को लेकर कोतवाल कल्यान सिंह सागर, एसएसआई संतोष सिंह,   चौकी इंचार्ज संजय पाल, ईओ संजय गुप्ता मातहतों के साथ मस्जिदों पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, वीरू सोनकर, श्रवण जायसवाल, अशोक जायसवाल, बबलू राय, अभिषेक सोनकर, सुनील कुमार, गौरव अग्रवाल, रवींद्र कुमार आदि ने मस्जिदों व ईदगाहों पर लोगों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। ...

DlightNews

*प्रकाशनार्थ* *देवशयनी एकादशी व्रत आज,श्री विष्णु की होगी उपासना* *ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप फलदायी-पं. बृजेश पाण्डेय* *गोरखपुर!*  देवशयनी एकादशी व्रत आज 29 जून दिन बृहस्पतिवार को है,आज से ही चातुर्मास का आरंभ हो रहा है. उक्त विषय पर भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने बताया की इस दिन से ही भगवान विष्‍णु क्षीर सागर में चार माह की योग निद्रा में चले जाते हैं तथा सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती है.पंचांग में बताया गया है कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आज दिनांक 29 जून को प्रात: से प्रारम्भ हो रहा है तथा इस तिथि का समापन कल 30 जून को पारण के साथ पुरा दिन होगा. देवशयनी एकादशी को विष्णु-शयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिषाचार्य पं बृजेश पाण्डेय ने यह भी बताया की पद्म पुराण मे दर्शित है की इस दिन उपवास करने से जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है तथा पूर्ण मन और नियम से पूजा करने से महिलाओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। देवशयनी ...

DlightNews

आगरा ब्रेकिंग।    मोहब्बत की नगरी कहीं जाने वाली आगरा में गांजा तस्करों के हौसले बुलंद थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में गांजा तस्करों के हौसले बुलंद थाना क्षेत्र शहादरा मस्जिद वाली गली में चल रहा अवैध गांजे का कारोबार सुबह से शाम तक लगी रहती है  खरीदने वालों की लाइन गांजा तस्कर का नाम सतवीर ठाकुर बताया जा रहा है गांजा तस्कर की प्रोफाइल पर लग रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो गांजा तस्कर अपने आपको बताता है भाजपा का बड़ा नेता सरकार की धमकी से खुलेआम करता है गांजे का अवैध कारोबार गांजा बेचते हुए वीडियो हुआ वायरल।  खबर एक्सपर्ट अंकित पचौरी की खास खबर

DlightNews

*देवशयनी एकादशी व्रत आज,भगवान विष्णु की होगी पूजा* भगवान विष्‍णु क्षीर सागर में चार माह की योग निद्रा में चले जाते हैं-पं. बृजेश पाण्डेय *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।  देवशयनी एकादशी व्रत आज 29 जून दिन बृहस्पतिवार को है।,आज से ही चातुर्मास का आरंभ हो रहा है।उक्त विषय पर भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने बताया की इस दिन से ही भगवान विष्‍णु क्षीर सागर में चार माह की योग निद्रा में चले जाते हैं तथा सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती है.पंचांग में बताया गया है कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आज दिनांक 29 जून को प्रात: से प्रारम्भ हो रहा है तथा इस तिथि का समापन कल 30 जून को पारण के साथ पुरा दिन होगा। देवशयनी एकादशी को विष्णु-शयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।ज्योतिषाचार्य पं बृजेश पाण्डेय ने यह भी बताया की पद्म पुराण मे दर्शित है की इस दिन उपवास करने से जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है तथा पूर्ण मन और नियम से पूजा करने से महिलाओं को मोक्ष की प्राप्ति ह...

DlightNews

*सभी पत्रकार संगठन मिल बैठकर बनाएंगे पत्रकार हितों की रणनीति* *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर। 30 जून शुक्रवार को दिन के 02 बजे महादेव झारखंडी के आर. एस .एम .स्कूल गोरखपुर में विभिन्न पत्रकार संगठन पत्रकारों के हितों के लिये दीर्घकालिक रणनीति बनाएंगे। उक्त आशय की सूचना संयुक्त क्रान्तिकारी पत्रकार मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र चौधरी व उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इसका आयोजन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने किया है।मोर्चा के पदाधिकारियॉ ने बताया कि इसमें पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने वाले किसी भी संगठन के सदस्य व पदाधिकारी सादर भाग ले सकते हैं। बैठक में पत्रकारों की आपात सहायता के लिए आपात कोष स्थापित करने, पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ व विधि प्रकोष्ठ के गठन करने पर विचार किया जाएगा जिससे संगठन के सदस्यों, पत्रकारों को विधिक व आर्थिक सहयोग दिया जा सके। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए रणनीति बनाने पर विचार एवं  पत्रकारों के अन्य संगठनों से सामंजस्य बनाकर पत्रकार एकता की दिशा में कदम बढ़ाने पर विचार किया ज...

DlightNews

,**गांव में तरक्की लाना है तो शिक्षा की ज्योत जलाना है*                       *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।28 जून2023 को विकासखंड सरदार नगर के ग्राम अवधपुर,शांति देवी की छावनी प्रांगण में यूनिसेफ व श्रम विभाग के तत्वावधान में संस्कार संस्कार की टीम बाल संरक्षण विषय पर बाल हिंसा, बाल तस्करी,बाल विवाह जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम में डोर टू डोर सर्वे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस में जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया। जिसे बताया कि बच्चे जो आने वाले कल का भविष्य है।इन बच्चों के साथ अगर किसी भी प्रकार की हिंसा हो रही हो तो क्या हमारा समाज हमारा गांव प्रदेश देश कभी खुशहाल हो सकता है। बच्चों को शिक्षा दिलवाए। बच्चे  पड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में स्लोगन द्वारा भी ग्रामीणों को समझाया की नई रोशनी लाएंगे बच्चों को खूब पढ़ाएंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समावती,पति सूरज कुमार, ग्राम सचिव सविता यादव ,पंचायत सहायक अनिकेत, आंगनवाड़ी निर्मला देवी सुमित्रा देवी, सहायिका मुन्नी देवी ,बासमती ,आशा, अंजू देवी, सफाई कर्मी शंभू...

DlightNews

DlightNews

भोपाल में आर एस जेंट्स पार्लर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर नरेंद्र नामक व्यक्ति संचालित करता है स्टेशन के बाहर होने से अधिकतर सेविंग के लिए यात्री ही यहां आते हैं आज दिनांक 23 06 2023  को इसकी दुकान पर दो लोगों ने सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में सेविंग करवाई सेविंग सीट पर बिठाकर क्रीम लगाकर 15 मिनट इधर-उधर गप्पे सबके मारने के बाद दाढ़ी बनाने पर जब पैसे का भुगतान किया गया तो ₹40 ₹50 ₹60 रेट डाला था सेविंग का चार्ज ₹510 जबरदस्ती गुंडागर्दी करके ले लिए कस्टमर के साथ महिला होने से विरोध ना करते हुए ₹510 का उसे भुगतान किया गया जिसकी सीएम हेल्पलाइन पर अवैध रूप से गुंडागर्दी कर सेविंग के नाम पर लूट करने वाले आर एस जेंट्स पार्लर के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जो भोपाल कोतवाली को मिलने के बाद संबंधित थाने को ट्रांसफर कर दी गई भोपाल में आर एस जेंट्स पार्लर व्यापार की आड़ में दादागिरी कर लूट कर रहा है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर ज्यादा लिए गए पैसे वापस करने को आवाज उठाइए

DlightNews

भगवान टॉकीज चौराहा ट्रैफिक पुलिस लोगों की फोर व्हीलर गाड़ियों से ब्लैक फिल्म अभियान चलाकर गाड़ियों के चालान किए। उत्तर प्रदेश आगरा से उत्तर प्रदेश डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज संवाददाता अंकित पचौरी की खास खबर

DlightNews

तीन वर्ष पहले टुटी पुलिया आज भी अधुरी। ग्राम पंचायत महिगांव तहसील उदयनगर जिला देवास के अन्तर्गत ग्राम सिरालीबीड बडछापरा जोकि 100% आदिवासी जनसंख्या वाले गांव है और इन आदिवासी किसानों का जो आने जाने का मुख्य रास्ता है उसी रास्ते के बीच एक नदी है उसी नदी में आर ई एस द्वारा पुलिया निर्माण किया गया था कुछ समय बाद वह पुलिया टुट गई थी  बारिश खत्म होते ही नव निर्वाचित सरपंच मंगतीबाई आवलाश्या ने जे सी पी एंव टैक्टर ट्राली तथा ग्रामीणों कि मदत से टुटी हुई पुलिया में पत्थर एंव मुरम डालकर ग्रामीणों का रास्ता चालु किया गया था मगर बारिश होने पर नदी में जल स्तर अधिक होने से पत्थर मुरम बह जायेंगे और फिर आदिवासी भाईयों का आना जाना बंद हो जायेगा  जब नदी में बारिश का पानी आता है तो आठ दिन तक आदिवासी भाई बहन इधर से उधर नहीं निकल सकते हैं कईबार तो रक्षाबंधन पर नदी में  पानी अधिक होने से बहने अपने भाईयों को राखी भी नहीं बांध पाती है  इस बीच अगर किसी गर्भवती महिला को डिलेवरी के लिए होस्पीटल ले जाना हो तो उस महिला को कैसे ले जाया जाए इस स्थिति में गर्भवती महिला को नदी के उस पार ही अपनी जान ...

DlightNews

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से नव निर्वाचित चेयरमैन, सभासदों एवं नव निर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारियों का हुआ भव्य सम्मान समारोह             बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली  : आज अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से आज शाम को 6 बजे जगतपुर पुलिस चौकी से आगे राना गार्डन शादी हाल में नव निर्वाचित चेयरमैन , पार्षदों एवं नव निर्वाचित अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह , स्वागत कार्यक्रम हुआ आयोजित । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी उपस्थित रहें और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की। नव निर्वाचित चेयरमैन नगर पंचायत सिरौली चमन सकलैनी के पति जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, नव निर्वाचित पार्षद  वार्ड नंबर 75 सादिक अंसारी, वार्ड नंबर 71 ज़हीर उद्दीन मुन्ना, वार्ड नंबर 28 मैहसर खान, और अल्पसंख्यक कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव मोहम्मद हसनैन अंसारी, प्रदे...

DlightNews

आज दिनांक 11 ,6 ,2023 को भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका डॉ अनुरीता सक्सेना ने अपने टीम की महिलाओ के सहयोग से  निशुल्क रक्ताल्पता‌‌की।  जाचे।की।ग‌ई।तथा आयरन और कैल्शियम की गोलियों का वितरण और स्वच्छता अभियान के तहत सेनेटरी पैड का वितरण हेतु निशुल्क कैंप गोदावरी स्टेट मंदिर के प्रांगण में लगाया गया ‌जिसमें सभी महिलाओं व बेटियों को फ्री में 10 दिन की दवाई उपलब्ध कराई गई और हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क करवाई इस प्रोग्राम में संस्कृति संस्था का भी सहयोग रहा।। आज के निशुल्क शिविर में 46 मरीजों की हिमोग्लोबिन की जांच तथा ‌दवाए।।दी गईऔर सेनेटरी पैड बाटे गए इस निशुल्क शिविर में श्रीमती भावना सिंह जी पत्नी भाजपा अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि थी   शिविर में श्रीमती कुमकुम अग्रवाल, शशि मेनी, मंजू सक्सेना, हरमेश संधू , डॉ अलका श्रीवास्तव, सुषमा सक्सेना, कमला सिंह , अनीता तिवारी,अर्चना शर्मा और संस्कृति संस्था से श्रीमती अनु अग्रवाल ,नीता अग्रवाल,  कुमकुम अग्रवाल , जिला प्रभारी।डॉ अनिल सक्सेना, भारत विकास परिषद अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ,...

DlightNews

ब्रह्माकुमारी संस्था ने जल जन अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बरेली द्वारा संस्था के सिविल लाइंस केन्द्र पर "कल्प तरुह अभियान" के अन्तर्गत जल जन अभियान एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राजयोग  शिक्षिका ब्रह्माकुमारी नीता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था माउंट आबू के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ( rural wing) एवं जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पूरे देश में मनाए जा रहे हैं, जिसके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को हर साल एक वृक्ष लगाने एवं उसका संरक्षण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, तथा साथ ही साथ जल संरक्षण करने के उपायों को अपनाने के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर पारुल बहन द्वारा सभी आगुंतको एवं सभी उपस्थित भाई बहनों को वृक्ष लगाने उसका संरक्षण करने और जल संरक्षण के लिए संकल्प कराए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्मी से कर्नल संजय मोहिला एवं श्रीमति प्रीति मोहीला जी, MES चीफ इंजीनियर बरेली जोन अजीत कृष्ण सिंह जी, ...

DlightNews

आज भारत के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी जिन्होंने साइकिल से भारतवर्ष की संपूर्ण लगभग 60000 किलोमीटर की यात्रा का निर्णय लेकर पर्यावरण को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ,आज पीलीभीत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सायं 8:00 बजे पधारे। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया की कन्याकुमारी से विगत  6 अक्टूबर 22 से निकले हुए श्री  रोबिन सिंह जी आज विभिन्न राज्यों विभिन्न जिलों से होते हुए शाम 8:00 बजे पीलीभीत पधारे। पीलीभीत में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किय। हमारे पर्यावरण पखवाड़े के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री सौरभ सक्सेना ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इस वक्त भारत विकास परिषद पर्यावरण पखवाड़े 2 जून से 15 जून तक मना रहे हैं, और इस बीच इतने बड़े पर्यावरण प्रेमी का हमारे मध्य पधारना यह हमारे कार्यक्रम को चार चांद लगा रहा है,, समारोह में प्रांत पर्यावरण संयोजक एवं नगरपालिका ब्रांड एंबेसडर श्री अनिल मेनी जी ने  हैंड बिल तथा एक जूट का थैला जो कि पर्यावरण रैली वाले दिन सभी को वितरित किया गया था श्री रोबिन सिंह जी को प्रदान क...

DlightNews

*विश्वनाथगंज विधायक ,मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा यात्री सेड पानी की टंकी इन्टर लॉकिंग नहर की पुलिया का फिता काटकर किया गया शुभारम्भ ** *  आज ब्लॉक मांधाता  क्षेत्र पंचायत मान्धाता मे विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल, मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफ़ाक अहमद द्वारा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों फीता काट  कर किया गया शुभारम्भ , अब धूप में नही बल्कि यात्री को यात्री सेड के छाँव में आराम से बैठकर अपनी सवारी का इन्तेजार कर सकते हैं, एक अच्छी पहल से यात्रियों को मिल सकती है सहुलियत , रामपुर बनतरी, रामपुर बजहा, छितपालगढ़ बाजार, में इसके अलावा और ग्राम सभाओं में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने का जो कार्य ब्लाक प्रमुख मांधाता द्वारा किया गया है सराहनीय कार्य है मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद माननीय विधायक जीत लाल पटेल  दोनो नेता जनता के बीच अच्छी पकड़ और अच्छी छवि बनाते दिखाई दे रहे हैं ,अगर क्षेत्र पंचायत मान्धाता की जनता की माने तो ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और विधायक द्वारा लगातार विकाश खण्ड मान्धाता इलाके म...

DlightNews

आंगनवाड़ी भवन नहीं होने से कच्चे मकान में बच्चों को बिठाया जा रह है ग्राम पंचायत महिगांव तहसील उदयनगर जिला देवास के अन्तर्गत ग्राम सिरालीबीड जो कि 100% आदिवासी जनसंख्या वाला गांव है य़ंहा पर करीबन 20 वर्ष पहले से आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन किया जा रहा है मगर आज तक य़ंहा पर आंगनवाड़ी भवन नहीं है इस सम्बन्ध मे कई बार ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन के लिए मांग भी कि गई एंव ग्राम पंचायत द्वारा भी महिला बाल विकास विभाग को ठहराया प्रस्ताव दिए गए मगर आज भी आंगनवाड़ी भवन कि व्यवस्था नहीं होने से बच्चे बहार बैठकर पढ़ाई करते हैं मगर कोई सुनने को तैयार नहीं ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन समय सीमा में नहीं बनाया गया तो ग्रामीण कलेक्टर महोदय से मिलेंगे यह जानकारी संगीत चौहान संतोष आवलाशिया विक्रम कन्नौजे हरसिंग आदि द्वारा दी गई

DlightNews

इन्दौर मध्य प्रदेश के मोती तबेला पर तारीख खान एडवोकेट के बेटे दानिश खान के जन्म दिन के अवसर पर चंदन नगर के युवा सोहेल पठान एसपी मित्र मंडल द्वारा मनाया गया जिसमे मुशाहिद बैग,साहब, डॉ.सोहेल मंसूरी, मोईन खान, जोएब का कर,अजहर शेख,बाबू एमडी,आसिफ शेख़, टूटू कुरैशी, मुजिब शेख, शम्मी शेख, सभी साथियों ने दानिश खान को लंबी उम्र की शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया

DlightNews

राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने किया महापौर सहित पार्षदों का सम्मान  बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा चंद्रकांता सभागार में बरेली नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सहित पार्षदों का  अभिनंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में संरक्षक मंडल से डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी , मुख्य अतिथि बरेली महापौर डॉ. उमेश गौतम ,  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया , ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सर्वप्रथम मंचासीन संगठन के मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता , महिला अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना , महिला  जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , बलराम कश्यप ने मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए बरेली की कवित्री शिल्पी सक्सेना ने सर्वप्रथम मातृशक्ति की कविता प्रस्तुत कर मातृशक्ति का संगठन में महत्त्व की भूमिका को बताया । तत्पश्चात कार्यक्रम में वरिष्ठ नवनिर्वाचित पार्षद शालिनी जोहरी , गरिमा अग्रवाल , सुधा सक्सेना , सागर मौर्य ,  बनवारी लाल शर्मा ,  अभिषेक गुप्ता , बबली पटेल ,  सीता...

DlightNews

*उत्तर प्रदेश, गोरखपुर चिलुआताल थाना  दिवस पर सुनी फरियाद*।      ‌‌ चिलुआताल थानेपर थाना दिवस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर नेहा बंधु ने फरियादियों की सुनी फरियाद साथ में थाना प्रभारी निरीक्षक जयंत सिंह ,नायब तहसीलदार जंगल कौड़ियां देवेन्द्र यादव व क्षेत्र के समस्त लेखपाल उपस्थित रहे। रिपोर्टर- रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।

DlightNews

संजय नगर में समाजसेवी/भाजपा नेता बंटी ठाकुर ने रूबेला खसरा कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया स्वास्थ्य विभाग द्वारा संजय नगर होली चौराहे के पास रूबेला खसरा कैंप आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी/भाजपा नेता बंटी ठाकुर ने फीता काटकर किया जिसमें बच्चों को रूबेला खसरा के टीके लगाए गए  भाजपा मीडिया प्रभारी/एक गूंज एनजीओ के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने क्षेत्रवासियों को जागरूक पर रूबेला खसरा के बारे में जानकारी दी और कहां इस बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं और स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें इस मौके पर प्रमुख रूप से एक गूंज एनजीओ सचिव अर्चना सिंह, स्टाफ नर्स संतोष , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरिता, आशा शोभना, अदिति, हिमांशी, लक्ष्मी ,पूजा आदि मौजूद रही! बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

आज महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती नीलम जेठा जी के नेतृत्व में वार्ड 18 कृष्णा नगर मैं पार्षद सुधा सक्सेना के निवास पर महिला मोर्चा की टीम ने पौधा रोपण किया आज हमारे माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ यो गी के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक पौधा हर महिला अपने घर में गमले में क्यारी में अवश्य लगाएं घर को गार्डन बनाएं घर में फलों के बीच सब्जियों के बीच हम क्यारी में डालें और घर में ही खाने लायक सब्जी फल का आनंद लें पर्यावरण दिवस और पौधों को पानी और खाद उनकी सुरक्षा करें महानगर की समस्त टीम मंडल की समस्त टीम उपस्थित रहे हैं महानगर अध्यक्ष नीलम जेठा जी महामंत्री मंगलेश सक्सेना नंदा अग्रवाल प्रतिभा जौहरी अंजू भारद्वाज  गीतू अरोड़ा  संगीता सक्सेना सीमा अरोड़ा कमल गुप्ता रेनू प्रतिभा जौहरी जी शेफाली सचदेव नीरू सक्सेना नीतू पार्षद सुधा सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

भारत विकास परिषद द्वारा आहूत पर्यावरण पाखवाडा दिनांक 2 जून से 15 जून के अंतर्गत आज 8 जून को जन जागृति चेतना के लिए  भारत विकास परिषद के सदस्यों ने स्थानीय गोहनिया व्यस्ततम चौराहे पर जन जागृति हेतु पंपलेट तथा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन  किया ,  सदस्यों ने हैंडविल का वितरण गोंह निया चौराहे के चारों कोनों पर अपने सदस्यों के द्वारा सभी राहगीरों को दिया गया और उपरांत वहां से माधोटांडा रोड के दोनों तरफ पूरी बाजार में पंपलेट का वितरण किया गया और सभी दुकानदारों से निवेदन किया गया कि आप प्लास्टिक और मोमिया का बहिष्कार करें और पर्यावरण की रक्षा करें ।।इसके उपरांत गोष्टी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें वहां मौजूद पुलिस के लोग भी सम्मिलित हुए,नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष सौरभसक्सेना ने की तथा संचालन सचिव चौधरी सुधीर कुमार सिंह ने किया।। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने नुक्कड़ सभा में बोलते हुए भारत विकास परिषद द्वारा तैयार नारों का सभी जनता और परिषद सदस्यों ने  उद्घोष किया नारो मे १ आप खुद में यह बदलाव लाइए_ जो आप समाज में देखना चाहते हैं नंबर २ ब...

DlightNews

बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़ *स्वच्छ भारत मिशन अभियान मान्धाता ब्लॉक के कुछ गांवों में हुआ धड़ाम इंतजार में गांव की जनता जनार्दन कागज़ों में सरकारी धन तो निकाल लिया गया धरातल पर शौचालय निर्माण अपूर्ण** ज़िले के जिम्मेदार अधिकारियों के आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंकते हैं एडिओ पंचायत मान्धाता समसाद अली  जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने मान्धाता के शोसल मीडिया पर र्सुखिया बटोरने वाला र्चचित गांव गोपाला पुर जिला पंचायत राज अधिकारी का सीधा फरमान  गांव के सचिव अभिषेक पटेल के बिरूद्ध लिखित रूप से किया आदेश कराओ यफ आई आर  समसाद एडीओ पंचायत मान्धाता मामला रफा-दफा कर रहे हैं  वही शिकायत र्कता व ग्रामीणो का बड़ा आरोप एडिओ पंचायत मान्धाता समसाद नही उठते फोन ग्रामीणों के आरोप को नही देखी धरातल पर शौचालय निर्माण की हकीकत आज भी है सामुदायिक शौचालय धरातल पर है अपूर्ण कैसे मिले जनता जनार्दन को सरकारी सुविधाएं जिम्मेदार बेखबर है। मान्धाता ब्लॉक के लगभग एक दर्जन गांव में स्वच्छ भारत मिशन अभियान का  उड़ाया गया मजाक केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट ह...