*हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजहा का त्योहार* *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।बड़हलगंज में ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाहों व मस्जिदों पर नमाज अता की गई और गले मिलकर लोगों ने एक दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी।उपनगर बड़हलगंज स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, पंड़ितपुरा स्थित मस्जिद पर ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई और दोआखानी के बाद एक दूसरे को त्यौहार की मुबारकबाद दी। फिर लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों में सदका व खैरात बांटी। क्षेत्र के कुरांव, दुबौली, बैदौली सहित तमाम मस्जिदों व ईदगाहों पर नमाज अता करने के बाद गरीबों में खैरात बांटी गई और बकरियों की कुर्बानी की गई। इस दौरान शांति और सुरक्षा को लेकर कोतवाल कल्यान सिंह सागर, एसएसआई संतोष सिंह, चौकी इंचार्ज संजय पाल, ईओ संजय गुप्ता मातहतों के साथ मस्जिदों पर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, वीरू सोनकर, श्रवण जायसवाल, अशोक जायसवाल, बबलू राय, अभिषेक सोनकर, सुनील कुमार, गौरव अग्रवाल, रवींद्र कुमार आदि ने मस्जिदों व ईदगाहों पर लोगों से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। ...