,**गांव में तरक्की लाना है तो शिक्षा की ज्योत जलाना है*
*-ब्यूरो चीफ*
गोरखपुर।28 जून2023 को विकासखंड सरदार नगर के ग्राम अवधपुर,शांति देवी की छावनी प्रांगण में यूनिसेफ व श्रम विभाग के तत्वावधान में संस्कार संस्कार की टीम बाल संरक्षण विषय पर बाल हिंसा, बाल तस्करी,बाल विवाह जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम में डोर टू डोर सर्वे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस में जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया। जिसे बताया कि बच्चे जो आने वाले कल का भविष्य है।इन बच्चों के साथ अगर किसी भी प्रकार की हिंसा हो रही हो तो क्या हमारा समाज हमारा गांव प्रदेश देश कभी खुशहाल हो सकता है। बच्चों को शिक्षा दिलवाए। बच्चे पड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम में स्लोगन द्वारा भी ग्रामीणों को समझाया की नई रोशनी लाएंगे बच्चों को खूब पढ़ाएंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समावती,पति सूरज कुमार, ग्राम सचिव सविता यादव ,पंचायत सहायक अनिकेत, आंगनवाड़ी निर्मला देवी सुमित्रा देवी, सहायिका मुन्नी देवी ,बासमती ,आशा, अंजू देवी, सफाई कर्मी शंभू नाथ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निर्देशक मुकेश श्रीवास्तव, महेश वर्मा, दीपक वर्मा, शिखा,अंकित श्रीवास्तव, विष्णु कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।
Comments
Post a Comment