*हनुमान मंदिर मान्धाता के प्रांगण पर जेष्ठ मास के चतुर्थ मंगलवार के पावन पुनीत पर्व पर शरबत भंडारे में पहुंचे अपने सहयोगियों के यस ओ मांधाता पुष्पराज सिंह*
प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता क्षेत्र के गंगा पांडे निवासी
मिश्रपुर ग्राम सभा के वरिष्ठ समाजसेवी के सानिध्य में मान्धाता कोतवाली के समीप संकट मोचन हनुमान जी महराज के पावन दरबार मे शरबत प्रसाद आयोजन चल रहा था
वहीं इस कार्यक्रम में मान्धाता क्षेत्र के समस्त हनुमान भक्तगण ज्यादा से ज्यादा पहुच कर प्रसाद ग्रहण किया कोतवाली मांधाता के यस ओ पुष्पराज सिंह एसआई विवेक यादव एसआई अनुज यादव सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया मंदिर प्रांगण में तमाम संभ्रांत जन क्षेत्रवासी पत्रकार उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment