प्रतापगढ़
*मान्धाता बाजार में पावन पवित्र एकादसी के अवसर पर प्रताप प्रिंटिंग प्रेस का हुआ भव्य उद्घाटन थाने के एस ओ पुष्प राज व एसएसआई भृगु नाथ मिश्रा ने काटा फीता*
प्रतापगढ़ के मान्धाता बाजार में श्री हरि शयनी एकादशी के पावन अवसर पर प्रताप प्रिंटिंग प्रेस व ट्रेवल्स के भव्य उद्घाटन हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मान्धाता थाना में मौजूद मान्धाता कोतवाली के एसओ पुष्पराज सिंह व एसएसआई भृगुनाथ मिश्रा ने फीता काट के प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया
इस मौके पर सासंद विधायक के प्रतिनिधि के साथ साथ शहर के कई प्रतिष्टित व्यक्ति भी मौजूद हुए प्रमुख रूप से प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदित्य मिश्र अभिषेक धर्मेन्द दुबे अवनीश पत्रकार ,ज़िला पंचायत सदस्य मान्धाता चतुर्थ प्रमोद पटेल हनुमान ब्लाक प्रमुख अशफाक अहमद , चेयरमैन कटरा मेदनीगंज अजय कुमार ननके , सभासद मान्धाता कुलदीप यादव ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन सिंह , समाजवादी पार्टी सचिव प्रदीप यादव ज़िला पंचायत सदस्य गणेश सिंह काशी विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष अंजनी जायसवाल , विभागाध्यक्ष अमरेश सिंह , बजरंग दल अध्यक्ष नवीन पाल समेत कई लोग मौजूद हुए
Comments
Post a Comment