*प्रकाशनार्थ*
*देवशयनी एकादशी व्रत आज,श्री विष्णु की होगी उपासना*
*ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप फलदायी-पं. बृजेश पाण्डेय*
*गोरखपुर!* देवशयनी एकादशी व्रत आज 29 जून दिन बृहस्पतिवार को है,आज से ही चातुर्मास का आरंभ हो रहा है. उक्त विषय पर भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री व युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय ने बताया की इस दिन से ही भगवान विष्णु क्षीर सागर में चार माह की योग निद्रा में चले जाते हैं तथा सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लगा दी जाती है.पंचांग में बताया गया है कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आज दिनांक 29 जून को प्रात: से प्रारम्भ हो रहा है तथा इस तिथि का समापन कल 30 जून को पारण के साथ पुरा दिन होगा. देवशयनी एकादशी को विष्णु-शयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
ज्योतिषाचार्य पं बृजेश पाण्डेय ने यह भी बताया की पद्म पुराण मे दर्शित है की इस दिन उपवास करने से जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है तथा पूर्ण मन और नियम से पूजा करने से महिलाओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Comments
Post a Comment