आज दिनांक 11 ,6 ,2023 को भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका डॉ अनुरीता सक्सेना ने अपने टीम की महिलाओ के सहयोग से निशुल्क रक्ताल्पताकी। जाचे।की।गई।तथा आयरन और कैल्शियम की गोलियों का वितरण और स्वच्छता अभियान के तहत सेनेटरी पैड का वितरण हेतु निशुल्क कैंप गोदावरी स्टेट मंदिर के प्रांगण में लगाया गया जिसमें सभी महिलाओं व बेटियों को फ्री में 10 दिन की दवाई उपलब्ध कराई गई और हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क करवाई इस प्रोग्राम में संस्कृति संस्था का भी सहयोग रहा।।
आज के निशुल्क शिविर में 46 मरीजों की हिमोग्लोबिन की जांच तथा दवाए।।दी गईऔर सेनेटरी पैड बाटे गए
इस निशुल्क शिविर में श्रीमती भावना सिंह जी पत्नी भाजपा अध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि थी
शिविर में श्रीमती कुमकुम अग्रवाल, शशि मेनी, मंजू सक्सेना, हरमेश संधू , डॉ अलका श्रीवास्तव, सुषमा सक्सेना, कमला सिंह , अनीता तिवारी,अर्चना शर्मा और संस्कृति संस्था से श्रीमती अनु अग्रवाल ,नीता अग्रवाल, कुमकुम अग्रवाल , जिला प्रभारी।डॉ अनिल सक्सेना, भारत विकास परिषद अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ,विनोद गुप्ता, डॉ विजय सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ वीके श्रीवास्तव, संजय जिंदल आदि उपस्थित रहे।। बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment