माइलेज में लगभग 90 किलो मीटर, दाम में 62900 की हैं शाइन 100
होंडा की शाइन 100 बरेली की सड़कों पर उतर गई हैं।
कंपनी का नया माँडल शाइन 100 बुधवार को कृष्णा लान में कंपनी के रीजनल मैनेजर शशांक राजदान जी द्वारा लांच किया गया। इस मौके पर जोनल मैनेजर ब्रजेश उपाध्याय जी ने गाड़ी की खूबियों के बारे में बताया।
सेल्स एरिया इंचार्ज अभिषेक निरंजन ने बताया की दस साल की वारंटी के साथ होंडा शाइन पांच रंगों में उपलब्ध हैं। बाइक की एक्स शोरुम प्राइस 62900 रुपये होने के अलावा उबाड़ खाबड़ वाले इलाको में सफर करने पर भी कोई थकावट महसूस नहीं होती हैं।
100% फाइनेंस सुविधा के साथ ग्राहक इस शाइन 100 को मात्र 1/- के डाउन पेमेंट मैं ख़रीद सकते है।
एस पी जी होण्डा से एस पी एस चौहान, श्री साई होण्डा से मुदित अग्रवाल एवं शील किशन होण्डा से अंतरिक्ष सेठी नें मिलकर शाइन 100सीसी लाचिंग में आये हुए
आगन्तुकों का स्वागत करने के उपरान्त बाइक की खूबियों बताते कहा कि दुपहिया वाहनों की बिक्री में होण्डा शाइन उचित दाम एवं अत्यधिक माइलेज होने की वजह से यह सर्वाधिक पसंद किये जाने वाली बाइक है ।
Comments
Post a Comment