संजय नगर में समाजसेवी/भाजपा नेता बंटी ठाकुर ने रूबेला खसरा कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संजय नगर होली चौराहे के पास रूबेला खसरा कैंप आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी/भाजपा नेता बंटी ठाकुर ने फीता काटकर किया जिसमें बच्चों को रूबेला खसरा के टीके लगाए गए
भाजपा मीडिया प्रभारी/एक गूंज एनजीओ के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने क्षेत्रवासियों को जागरूक पर रूबेला खसरा के बारे में जानकारी दी और कहां इस बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं और स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें इस मौके पर प्रमुख रूप से एक गूंज एनजीओ सचिव अर्चना सिंह, स्टाफ नर्स संतोष , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरिता, आशा शोभना, अदिति, हिमांशी, लक्ष्मी ,पूजा आदि मौजूद रही! बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment