भारत विकास परिषद द्वारा आहूत पर्यावरण पाखवाडा दिनांक 2 जून से 15 जून के अंतर्गत आज 8 जून को जन जागृति चेतना के लिए भारत विकास परिषद के सदस्यों ने स्थानीय गोहनिया व्यस्ततम चौराहे पर जन जागृति हेतु पंपलेट तथा एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया , सदस्यों ने हैंडविल का वितरण गोंह निया चौराहे के चारों कोनों पर अपने सदस्यों के द्वारा सभी राहगीरों को दिया गया और उपरांत वहां से माधोटांडा रोड के दोनों तरफ पूरी बाजार में पंपलेट का वितरण किया गया और सभी दुकानदारों से निवेदन किया गया कि आप प्लास्टिक और मोमिया का बहिष्कार करें और पर्यावरण की रक्षा करें ।।इसके उपरांत गोष्टी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें वहां मौजूद पुलिस के लोग भी सम्मिलित हुए,नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष सौरभसक्सेना ने की तथा संचालन सचिव चौधरी सुधीर कुमार सिंह ने किया।। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने नुक्कड़ सभा में बोलते हुए भारत विकास परिषद द्वारा तैयार नारों का सभी जनता और परिषद सदस्यों ने उद्घोष किया नारो मे १ आप खुद में यह बदलाव लाइए_ जो आप समाज में देखना चाहते हैं नंबर २ बाजार जाएं तो कपड़े का थैला अब से लेकर जाएं नंबर ३ पेड़ लगाओ जीवन बचाओ नंबर 4 जल जीवन संरक्षण भविष्य जल बचाओ नंबर 5 प्लास्टिक बचाएं जीवन बचाएं धरती को स्वच्छ बनना है नंबर 6 पानी को व्यर्थ नहीं गंवाना है पानी बचाकर जीवन बचाना है नंबर 7 सबको देनी है यह शिक्षा पर्यावरण की करो सुरक्षा नंबर 8 पर्यावरण की रक्षा देश की सुरक्षा आदि नारों से आसमान गुंजायमान हो गया,, नुक्कड़ सभा में बोलते हुए पर्यावरण संयोजक श्री अनिल मेनी जी ने आज के परिपेक्ष में जल संरक्षण के आज के जरूरत बताया ।। आज के कार्यक्रम के संयोजक डॉ विजय कुमार सिंह एवं हरीश जुलवानी ने सभी का स्वागत किया और इतनी बड़ी संख्या में परिषद सदस्यों के आने का धन्यवाद दिया,, आज के कार्यक्रम में श्री विजय कपूर जी, श्री अनूप सहगल, श्री तोताराम ,मनोज मित्तल, संजय जिंदल ,प्रोफेसर विनय गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता,आदि अनेकों सदस्यों ने नुक्कड़ सभा में अपने अपने उद्गार दिए और जनता को जागरूक किया।। पखवाड़े का अगला कार्यक्रम 10 जून को विद्यार्थियों के मध्य "पर्यावरण कला प्रतियोगिता" होगी।। बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment