Skip to main content

DlightNews

राष्ट्र जागरण युवा संगठन ने किया महापौर सहित पार्षदों का सम्मान 

बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा चंद्रकांता सभागार में बरेली नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सहित पार्षदों का  अभिनंदन सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में संरक्षक मंडल से डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी , मुख्य अतिथि बरेली महापौर डॉ. उमेश गौतम ,  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया , ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सर्वप्रथम मंचासीन संगठन के मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता , महिला अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना , महिला  जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , बलराम कश्यप ने मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए बरेली की कवित्री शिल्पी सक्सेना ने सर्वप्रथम मातृशक्ति की कविता प्रस्तुत कर मातृशक्ति का संगठन में महत्त्व की भूमिका को बताया । तत्पश्चात कार्यक्रम में वरिष्ठ नवनिर्वाचित पार्षद शालिनी जोहरी , गरिमा अग्रवाल , सुधा सक्सेना , सागर मौर्य ,  बनवारी लाल शर्मा ,  अभिषेक गुप्ता , बबली पटेल ,  सीता पटेल ,  सर्वेश रस्तोगी ,  राजीव रस्तोगी ,  छंगामल मोर्या , अजय रत्नाकर ,  प्रांजल गर्ग ,  पूनम राठौर  , शालिनी वर्मा ,  चित्रा मिश्रा  , बृजेश पाल ,  चंद्रपाल आर्य ,  श्याम सिंह चौहान , अरविंद वर्मा ,  सरिता कश्यप , कपिल कांत सक्सेना ,आदि को सम्मानित किया गया । इस दौरान संगठन में नवनियुक्त पद अधिकारी को जिमेदारी दी गई । व्यापारी मंजीत सिंह नागपाल , युवा महिला आरती गुप्ता , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आशीष जोहरी  , लघु उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विकास शर्मा , गौ सेवा अंकुर चौहान , अल्पशख्यक प्रकोष्ठ शानू काजमी , अधिवक्ता शरद शर्मा , युवा मोर्चा सोनू शर्मा , चिकित्सा डॉ. विमल भारद्वाज , शिक्षक प्रकोष्ठ से कुशल कुमार , सिनियर सिटीजन प्रकोष्ठ से हरचरण सिंह ढाल , खेल प्रकोष्ठ से अभिषेक चौरसिया , वही जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर महानगर अध्यक्ष तजेंद्र कौर ने महिला मोर्चा में  नेहा व्यास  , सुषमा गौतम ,मोनिका सिंह , हिना भोजवानी , परवीन वारसी सुमन भाटिया , आदि को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया  इस दौरान गिरीश कपूर , सुबोधनी कटिहा , जीतू देवनानी , सचिन श्याम भारतीय ,  अन्नु जुनेजा , दिव्या गुप्ता , नीमा भन्डारी , राजीव खुराना , राजू उपाध्याय , अनीता गुप्ता ,  वंदना सक्सेना  , नेहा भोजवानी , डिम्पल मेहंदी रत्ता परवीन वारसी आदि सभी के सहयोग हेतु  ट्राफी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , और संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , हरमीत सिंह , कमल जगवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में संगठन के जैनव फातिमा , इंदिरा टंडन , शेफाली सक्सेना फाउंडर मेंबर सचिन श्याम भारतीय , आशुतोष शर्मा , आलोक सक्सेना , सर्पमिस्त्र गुड्डू भैया , दुस्येंद्र सिंह , गीता दोहरे , अनुराग महरोत्रा , मनोज पंडित ,एडवोकेट आयुष गुप्ता , गोपाल भारद्वाज , कारण श्रीवास्तव , सचिन गुप्ता , कमलजीत बडेरा , राम जी रावत ,रोहित राकेश , राकेश कश्यप , जोरावर सिंह , हैप्पी सिंह , आकाश गुप्ता , अमित कंचन , अनिल मिश्रा , सचिन कश्यप , पप्पू मौर्य , अनुज भारद्वाज , शैलेश सक्सेना , पवन शर्मा , ह्रदय नारायण , कौशिक टंडन , मोहित अग्रवाल , सागर मौर्या , शानू गुप्ता , सुशील भास्कर , आदि लोग मौजूद रहे ।। बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes