*विश्वनाथगंज विधायक ,मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा यात्री सेड पानी की टंकी इन्टर लॉकिंग नहर की पुलिया का फिता काटकर किया गया शुभारम्भ **
*
आज ब्लॉक मांधाता क्षेत्र पंचायत मान्धाता मे विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल, मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफ़ाक अहमद द्वारा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों फीता काट कर किया गया शुभारम्भ ,
अब धूप में नही बल्कि यात्री को यात्री सेड के छाँव में आराम से बैठकर अपनी सवारी का इन्तेजार कर सकते हैं, एक अच्छी पहल से यात्रियों को मिल सकती है सहुलियत , रामपुर बनतरी, रामपुर बजहा, छितपालगढ़ बाजार, में इसके अलावा और ग्राम सभाओं में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने का जो कार्य ब्लाक प्रमुख मांधाता द्वारा किया गया है सराहनीय कार्य है
मान्धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद माननीय विधायक जीत लाल पटेल
दोनो नेता जनता के बीच अच्छी पकड़ और अच्छी छवि बनाते दिखाई दे रहे हैं ,अगर क्षेत्र पंचायत मान्धाता की जनता की माने तो ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और विधायक द्वारा लगातार विकाश खण्ड मान्धाता इलाके में विकास कार्य तेजी से हो रहा है , विश्वनाथगंज में इससे पहले नेता जनता को दिखाई नही देते थे केवल वोट लेने तक सीमित थे, जब से जनता के दो लोकप्रिय नेता एक साथ काम कर रहे है मानो विकास कार्य हर गाँव मोहल्ले में तेजी से फैल रहा हैं ,यही नही महीने में एक दिन ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जनता दरवार लगाकर जनता की समस्या सुनते है और उसका निस्तारण जल्द करने का प्रयास करते हैं, अपने किए वादों पर जिस तरह खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं विधायक और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ,जनता उनके कामों को देखकर सराहना कर रही हैं और अपना आशीर्वाद लगातार दे रही हैं, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा विश्वनाथगंज के तमाम छेत्रो के साथ ,साथ बहोत जल्द क्षेत्रवासियों को अभी कई सौगात मिलने वाले हैं,
Comments
Post a Comment