*इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से घंटाघर पर स्टॉल लगाकरइस्तकबाल किया गया*
*ब्यूरो चीफ- बीपीमिश्र*
गोरखपुर।हर साल की तरह इस साल भी दसवीं मोहर्रम को इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से उर्दू बाजार, घंटाघर पर स्टॉल लगाकर इस्तकबाल किया गया।जलपान, बिस्किट,बिरयानी आदि बाटा कर इस्तकबाल किया गया। इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से सारे मुतवल्लीयान कमेटी के पदाधिकारियों ,पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों व पुलिस स्टाफ़जनो ,पत्रकार बन्धुओ को शानदार ड्यूटी और सूझ-बूझ से मोहर्रम के जलूस सकुशल संपन्न कराने पर बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया।इण्डियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन की तरफ से बधाई, मुबारकबाद और कार्यक्रम कराने के लिए सहयोग करने और अपना कीमती समय देने के लिए संगठन की तरफ से सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद दिया।
Comments
Post a Comment