उत्तरप्रदेशगोरखपुर
Gorakhpur क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही आंखें लाल होने की बीमारी
यहां तक कि लोग एक दूसरे से दूरी बना कर रह रहें हैं। छूने से परहेज़ कर रहे हैं । बीमारी इस कदर पैर पसार रही हैं कि बाजार में आई ड्रॉप मिलना दूभर हो गया है।
ऐसी हालत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में देखने को मिली है। ऐसा कोई गांव- मुहल्ला नहीं बचा है कि जहां रहने वाले बच्चे, बूढ़े, युवक-युवती की आंखें तेजी से लाल नहीं हो रही हैं । बीमारी से सभी परेशान हैं । बचाव के नाम पर लोग काले चश्मे का खुब प्रयोग कर रहे हैं। आई ड्राप का आलम यह है कि बाजार में मिलना दुभर हो गया है।
घर के लोग एक-दूसरे सदस्य की लाल आंखों की तरफ नहीं देख रहें हैं। फिर भी देखते-देखते सभी सदस्य प्रभावित हो जा रहे हैं।
बीमारी के संदर्भ में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार की वरिष्ठ महिला डॉक्टर श्रुति सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आंखें लाल होने की बीमारी एक प्रकार के वायरस से फैल रही है। बीमारी से प्रभावित लाल आंखों में देखने से नहीं फैलती । बशर्ते एक दूसरे का शरीर छूने से बचना चाहिए ।
Comments
Post a Comment