*गीता वाटिका के हाल में एक अद्भुत भगवान के जीवन पर चलचित्र का प्रदर्शन किया गया* ,
*-ब्यूरो चीफ*
गोरखपुर 23 जुलाई 2023 गीता वाटिका के हाल में एक अद्भुत भगवान के जीवन पर चलचित्र का प्रदर्शन किया गया , इसमें भगवान का अयोध्या से जनकपुर तक की यात्रा और बीच के सारे प्रसंग तथा अयोध्या से वन गमन रामेश्वर धाम तक , सबका भव्य अवलोकन चल-चित्र के साथ कराया गया l
यह कार्यक्रम डॉ श्री राम अवतार शर्मा की गहन एवं कठिन सोच का अद्भुत और रोमांचकारी परिणाम है l कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री उमेश सिंघानिया , श्री रसेंदु फोगला और श्री मनमोहन जाजोदिया का विशेष योगदान रहा lकार्यक्रम के शुरुआत में श्री उमेश सिंघानिया जी द्वारा श्री राम अवतार शर्मा जी का परिचय दिया गया l इसके बाद डॉ राम अवतार शर्मा जी ने भगवान राम और सीता के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया l इसके बाद लोगों ने डॉ रामअवतार शर्मा जी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया l राम अवतार शर्मा जी ने संक्षिप्त रुप से अपनी पूरे कार्य क्रम का संक्षिप्त वर्णन किया l
डॉ राम अवतार शर्मा जी का उद्देश्य बड़ा पवित्र रहा l श्री रामचरित्र को इन्होंने भौगोलिक दृष्टि से सिद्ध किया l इस बात पर पूरी तरह विराम लग गया कि भगवान श्री राम काल्पनिक थे l कार्यक्रम समय से शुरु हो गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया l कार्यक्रम रात 09 बजे तक चला l कार्यक्रम में कनक हरी अग्रवाल, श्री राम सरण सिंह, अजय शंकर ओझा, ओम प्रकाश तिवारी,श्री पवन कुमार सिंघानिया, श्री दीपक गुप्ता, श्री राम भगत गोयनका, श्री पुरुषोत्तम सर्राफ, श्री मुरारी लाल वनका ,श्री विष्णु जiलiन विशेष रूप से उपस्थित रहे l इसकै बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l
यह जानकारी कार्यक्रम के प्रवक्ता स्वामी डॉ विनय जी ने दिया l
Comments
Post a Comment