*अश्लील गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली एक की मौत, तीन घायल*
*ब्यूरो चीफ*
गोरखपुर।बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव में बुधवार की सुबह अश्लील गाना बजाने के विवाद को लेकर गोली चल गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन घायल हो गये है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हलगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर सात नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात रूदौली गांव में किसी के घर बर्थडे था। जहां पर डीजे बजाकर गाना चल रहा था। उसी बीच मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर डवनाडीह के लोग जा रहे थे। जैसे ही गांव के पास पहुंचे तो गाना बंद करने को कहकर गाली गुप्ता देने लगे और ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजा रहे थे। इस दौरान विवाद हो गया। जो कुछ देर बाद शांत हो गया। पुनः बुधवार की सुबह बोलेरो से सवार होकर आधा दर्जन लोग आए और सड़क किनारे मृतक राजकिशोर के घर के पास आकर गाली देने लगे। मना करने पर हमलावर लाठी डंडे से मारने लगे। जिसमें अरविंद व सूर्यप्रकाश व सुबास को गंभीर चोटे आई। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिसमें राजकिशोर पुत्र रामकेवल की सीने में गोली लग गई। सबको सीएचसी लाया गया। जहां राजकिशोर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सात नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा मृतक राजकिशोर के पुत्र अनुराग की तहरीर पर पुलिस सुनील यादव, अरविंद यादव, रामनाथ यादव पुत्रगण जवाहीर, राजेश पुत्र रामनाथ, अरविंद, गोविंद पुत्रगण राजेश, मोनू यादव पुत्र जवाहर निवासीगण डवनाडीह व पांच अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 302, 323, 504 व एससीएसटी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की है।आरोपितों की गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने जाम किया सड़क : घटना के बाद आरोपितों कि गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने साऊखोर-सेमरा मार्ग पर झाड़ झंखाड़ रखकर सड़क जाम कर दिया। वहीं सीएचसी में शव को रोक दिया। जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी, राहत कोश, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी, सुरक्षा व बच्चों के परवरिश की व्यवस्था की जाए। मौके पर पहुंचे सीओ अजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि टीम लगा दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी। वहीं बच्चों के लिए अधिकारियों से बात कर व्यवस्था कराने को कहा। जिसके बाद लोग माने और शव पोस्टमार्टम के लिए गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल की जानकारी लेकर मृतक के स्वजनों से बात कर हर संभव मदद व जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाकर ग्रामीण जाम हटाए।
नाराज ग्रमीणों ने वाहनों को किया क्षतिग्रस्त : घटना के बाद नाराज ग्रमीणों ने साऊखोर-सेमरा मार्ग पर जाम लगाकर एक बोलेरो, एक मोटरसाइकिल व मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया कि आगे आगे मिट्टी लदी ट्रैक्टर जा रही थी। उसके पीछे बोलेरो में सवार आधा दर्जन से ऊपर लोग कई बार चक्कर लगाए हैं। खनन करने वालों की यह रोज की आदत है। जो दिनरात ट्रैक्टर दौड़ाकर मझवलिया गांव के पास राप्ती नदी किनारे खनन करते हैं और अश्लील गाना बजाते हैं। डर के कारण कोई इनका विरोध नहीं करता है। हम लोग इसके लिए प्रशासन से कहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसका परिणाम है कि मिट्टी खनन माफियाओं ने एक व्यक्ति की जान ले ली।ग्राम प्रधान ने किया सुरक्षा कि मांग ग्राम प्रधान अवधेश कुमार ने अधिकारियों से सुरक्षा की मांग किया। उन्होंने कहा है घटना करने वाले लोगों से मेरे जान को भी खतरा है। मैने बीच बचाव किया। इसको लेकर वे लोग हमे निशाना बना सकते हैं।दिनरात मिट्टी खनन करते हैं खनन माफिया, प्रशासन बेखबर बड़हलगंज थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन का अवैध कारोबार चरम पर है। खनन माफिया दिनरात लोडर व जेसीबी लगाकर सरयू व राप्ती नदी के किनारे से खनन करते हैं। सब कुछ जानकर प्रशासन बेखबर रहता है। अगर कभी कोई इसकी शिकायत करता है तो अनदेखी कर दी जाती है। जिसके कारण खनन माफियाओं का हौसला बुलंद है।
ग्राम प्रधान ने बताया जान का खतरा, सुरक्षा की मांग गांव के ग्राम प्रधान अवधेश कुमार ने एसएसपी को बताया कि हत्यारों के टार्गेट पर वह स्वयं थे। क्योंकि वे अवैध मिट्टी, बालू खनन जो डैंजर जोन में हो रहा है उसका विरोध करते हैं। जिससे वह उन्हें मारना चाहते है। उन्होंने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए, मृतक राजकिशोर की पत्नी को सरकारी नौकरी व अपनी सुरक्षा की मांग की।हत्यारोपितों पर लगेगा गैंगस्टर व एनएसए : घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि हत्याकांड में शामिल आरोपितों पर गैंगस्टर व एनएसए की कार्यवाही की जाएगी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, एसओजी व अन्य कई टीमें लगाई गई हैं। हत्याकांड की मुख्य वजह राप्ती नदी के पास हो रहे अवैध मिट्टी खनन के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि इसके लिए एसपी साउथ व सीओ गोला के नेतृत्व में जांच टीम गठित की जा रही है। जो इस पर जांच कर कार्रवाई करेगी।
Comments
Post a Comment