प
*सामुदायिक सफाई सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है- अंकिता मसीह*,
*-ब्यूरो चीफ*
गोरखपुर।सीआरसी में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सफाई में समुदाय की भूमिका विषय पर ऑनलाइन ई-परामर्श श्रृंखला 235 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किरण सोसायटी वाराणसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सीबीआर सुश्री अंकिता मसीह ने कहा कि सामुदायिक सफाई सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। इसके लिए हम ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के लिए पानी को उबालकर ठंडा करके पी सकते हैं। अपने आसपास की एरिया में कचरे का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। सामुदायिक पहल तो स्वच्छता के लिए आवश्यक है परंतु उसके साथ-साथ व्यक्तिगत पहल भी आवश्यक है। इस माध्यम से हम स्वच्छ भारत मिशन को आगे भी बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि यह सफाई पखवाड़ा इसलिए विशेष है कि सीआरसी गोरखपुर ने इस पखवाड़े के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों, मलिन बस्तियों तथा ऑनलाइन माध्यम से पूरे देश में अपनी पहुंच बना पाने में कामयाबी हासिल की है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार पांडे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता की पहल पर जोर दिया। कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार यादव ने प्रश्नोत्तर काल का संचालन करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने इस कार्यक्रम की सफलता पर अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि सीआरसी गोरखपुर इस पूरे पखवाड़े में एक मिसाल कायम करने में कामयाबी पाई है। ऑनलाइन माध्यम से पूरे देश से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावक गण तथा पुनर्वास व्यवसायिकों इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment