*प्रतापगढ़ ब्रेकिंग*
*सत्ता की हनक के आगे राजस्व विभाग बना बौना*
*राजस्व विभाग मंदिर की संपत्ति की रक्षा करने में हो रहा विफल, भू माफिया ने हनुमान मंदिर की लाखों की जमीन पर कर रखा है अवैध कब्जा*
कई बार लिखित शिकायत के बाद भी राजस्व विभाग नहीं खाली करा पा रहा भू-माफिया से हनुमान मंदिर का परिसर लोगों की माने तो सत्ता पक्ष का करीबी है भू-माफिया, जिसने कर रखा है हनुमान मंदिर के आस पास व परिसर में अवैध कब्ज किया है भू-माफिया द्वारा हनुमान मंदिर परिसर व आस पास किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए कुछ ग्रामीणों ने राजस्व विभाग से कई बार की शिकायत लेकिन लोगों की माने तो राजस्व विभाग के लेखपाल ने सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में अपने रिपोर्ट में मंदिर को दिखाया भू-माफिया से कब्जा मुक्त भू-माफियाओं से सरकारी जमीन व मंदिर की जमीन खाली कराने का प्रशासन का दावा पूरी तरह प्रतापगढ़ मांधाता नगर पंचायत में हो रहा फेल योगी बाबा का बुलडोजर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के आगे पड़ा सुस्त, तो राजस्व विभाग भी बना बैठा है बौना
वही कुछ लोगों का कहना है कि इस मामले में एसडीएम सदर खुद ले संज्ञान,और हो निष्पक्ष जांच, तो वही लेखपाल द्वारा बार-बार झूठी रिपोर्ट लगाए जाने की भी हो जांच, जांच में दोषी पाने पर भी लेखपाल के ऊपर भी हो कार्रवाई आपको बता दें कि अगर जिले के आला अधिकारी इस पूरे प्रकरण में नहीं लेंगे संज्ञान तो आने वाले समय में घट सकती है कोई अप्रिय घटना, जिसका जिम्मेदार होगा कौन जिले के मांधाता नगर पंचायत के सराय हरिनारायण चौराहे के समीप गाटा संख्या 284 का है मामल
Comments
Post a Comment