प्रकाशनार्थ
दिनांक-11/07/2023
*मुहर्रम की तैयारियों को लेकर मिया साहब ने किया इमामबाड़ा स्टेट का निरीक्षण*
इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैयद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब ने मुहर्रम की तैयारियों को लेकर इमामबाड़ा स्टेट का निरीक्षण अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ किया एवं उचित दिशा निर्देश दिए|
इस अवसर पर मियां साहब ने कहा कि मोहर्रम के मेले में शहर ही नहीं बल्कि आसपास जिले के लोग भी भारी संख्या में आते हैं इसलिए उनको किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए यह हिंदू मुस्लिम दोनों के ही आस्था का प्रमुख केंद्र है हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद,महासचिव हाजी सोहराब प्रतिनिधि इमामबाड़ा स्टेट
Comments
Post a Comment