*वृक्षारोपण समिति , नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया* l
*ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। 30 जुलाई 2023 सुबह 8:00 बजे समिति के लोग अपने कार्यवाहक अध्यक्ष बलराम अग्रवाल , संरक्षक स्वामी डॉ विनय तथा आज के कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश शुद्धiनियां तथा संचालक राजीव पांडे के साथ पूरी टीम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची l इसके बाद समिति के लोग लोहे के बने मजबूत ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण किए l आज यहां आम, जामुन, हरसिंगार, गुलमोहर , गुलाब व अन्य वृक्ष लगाए l जिलाधिकारी कार्यालय के विजय साहनी ने रोज पानी डालने के लिए समिति के लोगों को बताया l 12:00 बजे तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलता रहा l इस अवसर पर पंडित धीरज मणि त्रिपाठी ,पंडित कृष्ण मोहन पाठक, संजय कुमार प्रांजल पांडे , राजेश्वर व विभाग के कई लोग उपस्थित रहे । विभाग के लोगों ने इस पुनीत कार्य का सराहना किया । वृक्षारोपण समिति लगातार शहर के 80 वार्ड में वृक्षारोपण करती रहेगी । सभी से अनुरोध है कि गोरखपुर को हरा-भरा रखने में समिति का सहयोग करें l
Comments
Post a Comment