प्रकाशनार्थ
दिनांक_13/06/2023
*अमन के पुजारी और शांति दूत है मियां साहब- राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*मोहर्रम के सफल आयोजन के लिए दिया गया अग्रिम बधाई*
*सम्मानित किए गए मियां साहब*
आज गोरखपुर इमामबाड़ा स्टेट में इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह "मियां साहब" को राष्ट्रवादी मुस्लिम महासभा के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी के नेतृत्व में मुलाकात करके दुशाला भेंट करके स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी ने कहा कि मियां साहब अमन के पुजारी और शांति दूत हैं | साथ ही साथ पूर्व महापौर प्रत्याशी मोहम्मद कैश अंसारी ने मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए अग्रिम बधाई पेश की और कहा कि जिस तरीके से आप हिंदू मुस्लिम दोनों के बीच सामान रूप से लोकप्रिय हैं इससे यह साबित होता है कि आपका सभी के प्रति कितना आदर और सम्मान कितना है |
मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |
Comments
Post a Comment