*अल्पाइन फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में 300 छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण*
*ब्यूरो चीफ- बीपीमिश्र*
गोरखपुर। अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वुद्धवार को गांधी शताब्दी इंटर कॉलेज, डेयरी कॉलोनी गोरखपुर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन डॉ. संजीव गुलाटी शिविर में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक बृजेश दीप भट्ट एवं उप-प्रबंधक शक्ति सिंह एवं प्रधानाचार्य किरन सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव एमडी एलर्जी चेस्ट, डॉ. वी. कश्यप नेत्र रोग डा. अंबालिका फिजियोथेरपिस्ट एवं डॉ. कीर्ति सिंहदंत रोग विशेषज्ञ ने विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के स्टाफ एवं शिक्षकों सहित कुल लगभग 300 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर अल्पाइन फाउंडेशन के सदस्य कविता सिंह,डा. अमरनाथ जायसवाल शिविर में उपस्थित रहे एवं अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा पाठक के द्वारा किया गया अंत में अमृता राव जी ने शिविर में सम्मिलित सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। गांधी शताब्दी कालेज और अल्पाइन फाउंडेशन के द्वारा चिकित्सकों एवं मुख्य अतिथि को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं पेंटिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया। एवं शिविर को सकुशल संपन्न कराने पर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।
Comments
Post a Comment