रुदावलभरतपुर
स्लग - रूदावल कस्बे के दुकानदारों के साथ पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता। एसपी के आदेश पर दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर।पुलिसकर्मी है दिग्विजयसिंह एवम बबलेश कुमार
न्यूज़ एंकर --हम वात कर रहे है रुदावल कस्बे की जहाँ मंगलवार की रात मे बीच बाजार मे एक शराबी द्वारा अग्रवाल समाज को भद्दी गलियां देने पर समाज के लोगों द्वारा पुलिस से कड़ी कार्यवाही हेतु करनी पड़ी मशक्कत तथा पुलिस थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरना देने कि भी कोसिस कि और कार्यवाही नहीं होने पर कल से बाजार बंद करने कि भी धमकी दी तथा उसी समय दो पुलिसकर्मियों को SP के कहने पर लाइनहाज़िर पर लिया गया
उसी आक्रोश को व्याप्तरखते हुए जिसके चलते आज सुबह लोगो ने रूदावल बाजार बँद कर जताया प्रदर्शन धरना दे दिया लोगो ने थानाअधिकारी प्रेमसिंह एवं सोनिया जी को जहाँ तक की समस्त पुलिस स्टाफ के टार्न्सफर की माँग की जिस मौके पर एड्सिनल SP प्रकाश शर्मा एवं CO चेतराम सेबदा ने रूदावल थाने पर आकर मौके पर वात चीत की दोनो पक्षो को समझया गया एवं थानाप्रभारी जी से कर्तव्यनिस्टता पूर्ण कार्य करने की अनुमति दी इस मौके पर हजारो को संख्या में भीड़ मौजूद रही
वाइट बयाना सीईओ चेतराम सेवदा
भरतपुर रुदावल से राघवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment