स्लग - रूदावल क्षैत्र के गाँव बस्त्राबली में हुए शहीद अजीत सिंह गुर्जर नौसेनिक की सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
रूदावल --रूदावल थाना क्षैत्र के गाँव बस्त्राबली निवासी हेलीकॉप्टर का हेँगर टूटकर गिरने से नौसेनिक अजीत सिंह गुर्जर हुए शहीद की पार्थिव देह को जेसे ही उनके पेतृक गाँव में पहुँची तो गाँव में चीख पुकार मच गई परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल ।
केरल के कोच्चि स्थित नौसैनिक वेस में गुरुवार के दिन हेलिकॉप्टर का हेँगर टूटकर गिरने से बस्त्राबली निवासी अजीत गुर्जर की मौत हो गई जिस पर शहीद का पार्थिव शरीर गाँव लाकर सेना के जवानो ने सशस्त्र सलामी दी ।
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें की शहीद हुए अजीत सिंह गुर्जर वर्ष 2007में नौसैना में इंजीनियर के पद पर भर्ती हुआ था जो नौसेना के इलेक्ट्रिक ब्रांच में तेनात था गुरुवार के दिन वो अपने साथी के साथ आईएनएस गरुड़ के पास जा रहा था इसी दौरान उसके ऊपर हेलीकॉप्टर का हेँगर टूटकर गिर जाने से उपचार के दौरान मौत हो गई ।
शहीद के पेतृक गाँव में आज शनिवार के दिन 5वर्षीय पुत्र गर्भित ने अपने पिता अजीत सिंह को दी मुख्याग्नी इसके बाद ग़म मीन माहौल में जिला कलेक्टर आरुषि मलिक , जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ,एडिशनल एसपी प्रकाश शर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक चेतराम सेबदा ,रूदावल थाना अधिकारी प्रेमसिंह भास्कर,केशव कमांडो ,विधायक अमर सिंह जाटव ,भूरा भगत ,जिला परिषद सदस्य सियाराम गुर्जर एवं अन्य ग्रामीणों ने शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धाजली अर्पित की इस दौरान मृतक के शरीर को सेना अधिकारियों एवं जवानो ने कंधा दिया शवयात्रा में चल रहे लोगो ने जब तक सूरज चाँद रहेगा अजीत गुर्जर तेरा नाम अमर रहेगा के नारे लगाये जिससे क्षैत्र गुंजायमान हो गया ।
सेना जवानो एवं ग्रामीणों ने शहीद के पिता विजेन्द्र सिंह को ढांढस बंधाया इस मौके पर आस पास के गाँवों के हजारो लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment