*खनन माफियाओं का चल रहा है, धड़ल्ले से कारोबार* *जेसीबी से खन्न, लेखपालो ने कहा सीमा से बाहर है खन्न स्थान* गजरौला- क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है। खनन का कारोबार , जिसमे राजस्व प्रशासन भी बैरंग लौटा। परन्तु उसी मोके पर चौपला पुलिस चौकी इंचार्ज ने खन्न मिट्टी को लादकर ले जा रहे । ट्रेक्टर व ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर थाने ले आयें। इतने में ही सत्ताधारियो नेताओ के प्रतिनिधियों ने फोन पर चोकी इंचार्ज पर बनाया दबाब। खन्न की परमिशन होने के बाबजूद क्यो पकड़े ट्रेक्टर । जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है,कि जनपद के अंतर्गत कई स्थानों पर ख़ूब धड़ल्ले ले खन्न माफिया कर रहे हैं। खन्न। कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है। कि खनन स्थल पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस समेत पहुंच तो जाती है। परंतु जैसे ही वह वहां पहुंचती है। इतने में ही पुलिस पर या राजस्व विभाग के अधिकारियों पर सत्ताधारी नेताओं के प्रतिनिधियों के फोन आ जाते हैं। कि खनन कराने की परमिशन है। परंतु इतनी में जब दूसरा जवाब यह उठता है, कि मानते हैं खनन की परमिशन है। परंतु जेसीबी से खनन नहीं होना चाहिए, यह तो नहीं होता है। आप हमें परमिशन में यह दिखा दीजिए के जेसीबी से आप मिट्टी खोद सकते हैं। इतना सुनते ही वह सत्ताधारी नेताओं के प्रतिनिधि हड़बड़ा जाते हैं। कि हम तो अपने घर के कार्य के लिए यूं ही मिट्टी लेकर जा रहे थे। आप मना करते हैं। तो अब नहीं भरेंगे। राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन को यह मालूम है, कि जो सत्ताधारियों नेताओं के संरक्षण में ही यह खनन चलाने का कार्य हो रहा है। क्योंकि जब-जब हम खनन पर रोक लगाना चाहते हैं। तब-तब नेताओं के माध्यम से फोन आते हैं । हुआ कुछ इस तरह गजरौला थाने के गांव सादुल्लापुर के जंगल में शनिवार की दोपहर अवैध रूप से जेसीबी द्वारा खनन कराया जा रहा था। जिस पर किसी व्यक्ति ने सूचना उपजिलाधिकारी धनोरा को दे दी, जिससे उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए। तुरंत ही मौके पर लेखपाल को भेजने की बात कही जिसमें लेखपाल मय प्रशासन के मौके पर पहुंचकर देखा। तो वाकई अवैध खनन जेसीबी से कराया जा रहा था। जिस पर वहां पर मौके पर मौजूद एक कांग्रेस पार्टी के नेता की चौकी इंचार्ज व लेखपाल तेजपाल सिंह से काफी बहस भी हुई, कि हमारे पास परमिशन है, हमें खनन करने से कोई नहीं रोकेगा। इतने में यह बात सुनकर चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए। इस पर तुरन्त ही चौकी इंचार्ज ने अपनी हिरासत में तीनों ट्रेक्टरों को खनन मिट्टी से लदी हुई को थाने में ले आये। और लेखपाल तेजपाल सिंह अपनी सीमा में न होकर कहते हुये वह भी बैरंग लौट आये। *उपजिलाधिकारी धनोरा से संजय बंसल ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी वहीं हमने एक लेखपाल को मौके पर भेज दिया था। जिसमें लेखपाल को मोके पर पहुचते ही मुझ पर कई सत्ताधारियों नेताओं के प्रतिनिधियों के फोन आये और दबाब बना रहे थे। उन्हें बता दिया गया है कि मिट्टी की अनुमति किसानों को फावड़ों व कस्सीओ से उठाने की अनुमति दी जाती,बल्कि न कि जेसीबी से और थाना निरीक्षक को उस स्थान पर अवैध खन्न करा रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है और ट्रेक्टर व जेसीबी को भी सीज किया जाये। उन वाहनों के स्वामिओ के खिलाफ कार्यवाही की जाये।*
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment