**MP जितेन्द्र वर्मा खास रिपोर्ट**
भोपाल - कांग्रेस के नौ, भाजपा के एक उम्मीदवार की जमानत जब्त*
अनिल चौधरी, भोपाल. प्रदेश में भले ही कांग्रेस ने सरकार बना ली है, लेकिन जमानत जब्त कराने में उसके प्रत्याशी भाजपा से आगे हैं। कांग्रेस के नौ और भाजपा के एक प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है। जमानत खोने वालों में वारासिवनी से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ***** संजय सिंह मसानी भी शामिल हैं। चितरंगी में कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती सिंह की जमानत मात्र दो-चार वोटों से ही बची है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के 227 प्रत्याशियों में से करीब 18 प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाए।
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 2899 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें करीब 1979 की जमानत जब्त हुई है। इसमें आधा दर्जन राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी हैं, जिन्हें एक हजार से भी कम वोट मिले हैं, जबकि इन पार्टियों ने प्रदेश के पांच फीसदी विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था।...
Comments
Post a Comment