*रक्तदान कर अपना 40वाँ जन्मदिन मनाएंगे-अजय क्रान्तिकारी*
-------------------------
*2 जनवरी 2019 को पर्यावरण सेना शुरू करेगी 'Blood Donation on Green Birthday' Campaign.*
युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मानवता की सेवा के लिए रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण सेना अपने पर्यावरण सैनिकों को मानवता का पाठ पढ़ाते हुए सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी के 40वें जन्म दिन को हरित जन्मदिवस के रूप में मनाते हुए रक्तदान के प्रति जागरूकता का अभियान शुरू करेगी।
जिसको "Blood Donation on Green Birthday" दिया गया है।इस अभियान को प्रतापगढ़ जिले से शुरु कर प्रयागराज और कौशाम्बी सहित सभी अन्य जनपदों में युवाओं से संवाद कर तेज किया जाएगा।जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाएगा।साथ ही युवाओं से रक्तदान करते ग्रीन सेल्फी लेते हुए उन्हें पर्यावरण सेना द्वारा एक-एक पौधा भेंट कर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रान्तिकारी ने बताया कि शारीरिक पर्यावरण के लिए रक्तदान जरूरी है।देश के सभी स्वस्थ युवा/नागरिक अगर अपने जन्मदिन को हरित जन्मदिन के रूप में मनाते हुए हर वर्ष रक्तदान के साथ ही पौधरोपण करें तो लाखों लोगों की जान बचाने के साथ हम बेहतर पर्यावरण बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
-------------------------
Comments
Post a Comment