*प्रतापगढ़ एसओजी का बड़ा गुड वर्क*
*सिपाही के हत्यारोपी वा दर्जनों लूट के शातिर अपराधी से एसओजी की हुई मुठभेड़ रात्रि लगभग 10:00 बजे एसओजी टीम शहर भ्रमण कर रही थी तभी एसओजी प्रभारी सियाराम वर्मा के मोबाइल पर उनके खास मुखबिर का फोन घन घना उठा। जैसे ही एसओजी प्रभारी ने मोबाइल पर देखा तो उनकी टीम और उनकी आंखों में एक चमक सा आ गयी। मुखबिर ने बताया कि टाइनी शाखा लूट वा सिपाही की हत्या का आरोपी नावेद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भूपियामऊ मे अपने किसी साथी के इंतजार में खड़ा है। बिना समय गंवाए एसओजी टीम भूपियामऊ की तरफ रवाना हो गयी। कुछ दूर पर मुखबिर ने खड़े होकर दूर से दिखाया यह वही व्यक्ति नावेद है और वहां से मुखबिर बताकर चलता बना। इसके बाद जैसे ही एसओजी अपराधी नावेद की तरफ बढ़ना चाहा नावेद को पुलिस की शंका हुई और वह बाइक स्टार्ट करके शनि देव की तरफ भागने लगा हरकत में आई एसओजी ने नावेद का पीछा किया तो नावेद ने एसओजी टीम पर फायरिंग करना चालू कर दिया। इस फायरिंग में एसओजी के जवान महेश सिंह गोली लगने से घायल हो। गए फिर भी एसओजी के जवान ने पूरी टीम को लाल करते हुए कहा हमारी चिंता छोड़ो आज यह बचना नहीं चाहिए उसके बाद एसओजी नावेद के पीछे लग गयी।शनि देव मंदिर के करीब पुलिया के पास नावेद को घेर लिया और दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग होने लगी। कुछ देर में एसओजी घेरा कसते हुए आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए नावेद को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश के पास से अवैध पिस्टल वा कारतूस मिले हैं एसओजी के सिपाही महेश सिंह को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं बदमाश को प्रयागराज रिफर किया गया है। शातिर नावेद की गिरफ्तारी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने ₹11000 का नगद इनाम एसओजी टीम को दिया है। इस गिरफ्तारी से एसओजी ने साफ कर दिया है कि जिले में राम राज्य ही होगा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज एसओजी द्वारा एक और बड़ा गुड वर्क हुआ।*
Comments
Post a Comment