**MP जितेन्द्र वर्मा खास रिपोर्ट**
सारंगपुर क्षेत्र को राजस्थान सीमा से जोड़ने वाली संडावता-सारंगपुर 30 किमी क्रांकीट टू-लेन सड़क का निर्माण 62 करोड़ से ज्यादा की लागत से डेढ़ साल पहले हो चुका है। करोड़ो की लागत से बने सारंगपुर-संडावता सड़क निर्माण के साथ-साथ 36 पुल-पुलिया को बनाना था। लेकिन इनमें से 3 बड़े पुल के निर्माण को मंजूरी नहीं मिलने से भ्याना के बड़े पुल, लीमाचौहान की उतावली नदी तथा ढ़ाकनी गांव के पुराने पुल पर ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क निर्माण कर छोड़ दिया। अब सिर्फ जमनागंज की काई नदी पुल निर्माण कार्य हो रहा है, जिसमें भी अनियमितता एवं लेटलतीफी हो रही है। सड़क निर्माण को तो महीनों बीत गए लेकिन पुल का निर्माण नहीं हुआ जो राहगीरों के लिए भारी मुसीबत बन
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment