*नेशनल हाईवे के गड्ढों ने सफर किया दुश्वार*
गजरौला- नेशनल हाईवे पर गजरौला के आसपास विभिन्न स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। गजरौला में एमडीए कालोनी के सामने मुरादाबाद को जाने वाली दिशा में, सीओ आफिस के पास, औद्योगिक इकाईयों के पास बने गहरे गड्ढों से यात्रियों का सफर संकट भरा हो गया है। गड्ढों में सफर के दौरान यात्री हिचकोले व झटके खाने को मजबूर हैं। गड्ढों में सफर करने से वाहनों का मेंटेनेस भी बढ़ जाता है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार गड्ढों को भरकर हाईवे की मरम्मत करने की मांग उठाई। लेकिन लोगों की परेशानी के बावजूद एनएचएआई अनजान बना हुआ है।
Comments
Post a Comment