दिनाँक 30/12/2018 को हिन्दू युवा संगठन की तरफ से दूसरा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया किया गया ,उगापुर के सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर विद्यालय में संगठन की सोच है कि बाल्य पान से अपने देश की सभ्यता ,संस्कृति ,संस्कार हो तो अपना देश उज्वल भविष्य की और एक नई ऊर्जा साथ अग्रसित रहेगा यही संगठन की सोच है इस अवसर पर हिन्दू युवा संगठन के संस्थापक मा.नीतीश चौबे जी ने कहा कि आने वाले समय मे ये बच्चे ही भविष्य है उसके लिए संगठन के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,खेल ,व्याम, सांस्कृतिक और संगीत का आयोजित निरन्तर किया जाएगा ।।
इस शुभ अवसर पर हिन्दू युवा संगठन संस्थापक श्री मा. नीतीश चौबे भदोहि जिले के प्रखर प्रवक्ता राहुल जी हिन्दू युवा संगठन डॉ जेयस बिन्द ,भदोहि जिले के उपाध्यक्ष शिवप्रकाश जिला कार्यसिमित के सदस्य नीलेश जी प्रभारी तेज जी महामंत्री दामोदर जी प्रधानाचार्य मा. भोला नाथ पाठक मौजूद रहे ।।
पता/ उगापुर मार्केट मेन चौराहा स्कूल नाम सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर ।।
समय/ 11:00 एग्जाम प्रारम्भ
दिनाँक/ 30/12/2018
नीतीश चौबे (संस्थापक) मो.न. 9118612048
Comments
Post a Comment