रूदावल भरतपुर
बाइक के सामने अचानक जानवर आने से हुआ एक्सीडेंट घायलों को किया भरतपुर रेफर
न्यूज़ एंकर - भरतपुर जिले के रूदावल थाना क्षैत्र रसीलपुर गाँव की जहाँ कल शनिवारको दो वाइको में सामने अचानक किसी जानवर के आ जाने से भिन्डत हो गई जिसके चलते दो व्यक्ति घायल हो गये जिनको घायल अवस्था में रूदावल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया
रूदावल चिकित्सा अधिकारी डॉ.वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की घायल हुए व्यक्ति संजय पुत्र अर्जुन उम्र 30साल जाती नाई एवं कल्ली पुत्र बाबू खान उम्र 18 साल जाती सक्का मुस्लिम निवासी रसीलपुर के है
रिपोर्ट -राघवेंद्र सिंह परमार रुदावल
Comments
Post a Comment