भरतपुर - स्वच्छ भारत मिशन के तहत
ग्राम अघापुर मे चलाया गया अभियान l
ग्राम अघापुर मे आज दिनांक 27 दिसम्बर को प्रत्येक बर्ष की भांति नवयुवक मण्डल की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे जिसमे ग्राम अघापुर के नवयुवक ने बढ़चढ़ कर भाग लिया l जिसके तहत ग्राम के समस्त नदी नालो सड़कों गलियों आदि की सफाई का कार्यक्रम चला कर ग्राम को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया l जिसमे नवयुवक के निम्न सदस्यो ने भाग लिया जिनमे दिगम्बर सिंह राजेंद्र नेता भूरा लोकेश शर्मा परमेश गुर्जर राहुल कुमार विक्रम आदि युबा व ग्रामीनों ने भाग लिया गया l
अघापुर से परमेश गुर्जर की खास रिपोर्ट l
Comments
Post a Comment