बच्चा चोरी के मामले में मारपीट करने व अफवाह फैलाने पर पुलिस ने फिर की आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई
कानपुर देहात थाना ग़जनेर के ग्राम कौसम में 02 लोगो को गाँव के लोगो द्वारा बच्चा चोरी किये जाने की अफवाह फैलाने की सूचना पर गाँव की भीड़ के द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मारपीट की गयी जिससे चोटे आयीं घायल को अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया तथा भीड़ को हटाकर झूठी अफवाह न फैलाने की उद्घोषणा की तथा मारने वाले अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 229/19 धारा 147/148/149/308/323/504/506/34 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को 1. सुनील पुत्र रामप्रसाद 2. मुक्ता प्रसाद पुत्र रामकृपाल 3. मनोज पुत्र फूलचन्द्र 4. दशरथ पुत्र राजकुमार 5. आदित्य पुत्र राजकुमार 6. पप्पू उर्फ वीरभान पुत्र कुँवर बहादुर सिंह समस्त निवासीगण ग्राम कौसम थाना ग़जनेर का0दे0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना ग़जनेर पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले 06 अन्य लोगो को 1- राकेश पुत्र बसंत 2- राजू पुत्र बसंत 3- राजेश पुत्र कैलाश 4- भीम पुत्र वासुदेव 5- अलमोल पुत्र शिवनरेश 6- छोटे बाबूलाल समस्त निवासीगण ग्राम कौसम थाना ग़जनेर का0दे0 का चालान अंतर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 मा0न्यायालय किया गया। तथा बच्चे चोरी जैसी झूठी अफवाह न फैलाने की हिदायत दी गयी।
कानपुर देहात थाना ग़जनेर के ग्राम कौसम में 02 लोगो को गाँव के लोगो द्वारा बच्चा चोरी किये जाने की अफवाह फैलाने की सूचना पर गाँव की भीड़ के द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मारपीट की गयी जिससे चोटे आयीं घायल को अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया तथा भीड़ को हटाकर झूठी अफवाह न फैलाने की उद्घोषणा की तथा मारने वाले अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 229/19 धारा 147/148/149/308/323/504/506/34 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को 1. सुनील पुत्र रामप्रसाद 2. मुक्ता प्रसाद पुत्र रामकृपाल 3. मनोज पुत्र फूलचन्द्र 4. दशरथ पुत्र राजकुमार 5. आदित्य पुत्र राजकुमार 6. पप्पू उर्फ वीरभान पुत्र कुँवर बहादुर सिंह समस्त निवासीगण ग्राम कौसम थाना ग़जनेर का0दे0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Comments
Post a Comment