कोहड़ौर/प्रतापगढ़
बुधवार को दोपहर में सपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रमेश पाठक के साथ कोहड़ौर के सूर्यगढ़ जगन्नाथ गांव में तालाब में डूबकर हुए मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। पीड़ितों ने बताया कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नही की गयी है और न ही घटना वाले दिन के बाद से कोई उनके पास ही आया है। इस पर पूर्व मंत्री ने तत्काल एसडीएम पट्टी से पीड़ितों की मदद हेतु वार्तालाप की और साथ ही पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि इस दुःख की घड़ी में आप लोग हिम्मत से काम लीजिए मैं आप लोगों के साथ हूँ।घटना के सन्दर्भ में मैं जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से बात करूंगा और आप सबको प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद शीघ्र ही दिलवाने का पूरा प्रयास करूंगा।
गौरतलब हो कि 25 अगस्त को
कोहंडौर थाना क्षेत्र के सुंदरिया के पुरवा सूर्यगढ़ जगन्नाथ मकुनपूर स्थिति व्यक्तिगत जल संरक्षण हेतु खोदे गए गहरे तालाब में डूबने से एक बालक और तीन बालिकाओं समेत 4 बच्चों की मौत हो गई थी।घटना से आज भी पूरे गांव में मातम जैसा माहौल है।इसी बीच पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया और उन सबको हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा के साथ जिला महासचिव रमेश पाठक, गुड्डू मिश्र, आशुतोष पाण्डेय, साधू दुबे, अनिल तिवारी,मुन्ना तिवारी, हरीश शुक्ला, गणेश पांडेय,
अशोक मिश्र समेत कई सपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment