डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट / मानिकपुर मानिकपुर, चित्रकूट। कस्बे में मनाया गया शोक श्रद्धांजलि सभा। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विदेश मंत्री अरुण जेटली व कुख्यात बदमाश बबुली कोल से मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह( जे.पी.सिंह) को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक सभा कल्याण केन्द्र में किया गया, व्यापारी नेता पुरुषोत्तम अग्रहरी ने बताया कि आज देश ने एक महान नेता खोया है जो देश के लिए महान क्षति हुई है, भाजपा नेता जितेन्द्र मोहन शुक्ल ने बताया कि भाजपा पार्टी उनके कार्यों के लिए हमेशा याद किया जायेगा और आज के दिन ही तेज तर्रार पुलिस अफसर सब इंस्पेक्टर जे.पी.सिंह पाठा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने दुर्दांत डकैत बबुली कोल गैंग से मुठभेड़ में शहीद हुए थे ,जे.पी.सिंह बहुत ही मिलनसार व धनी व्यक्तित्व के मालिक थे, उन्होंने पाठा क्षेत्र को भय मुक्त करने के लिए अपने जान की कुर्बानी दी थी। मा.जेटली जी व जे.पी.सिंह की शोक सभा मे प्रमुख रूप से दीपक उपाध्याय, चुन्नु नामदेव, चंदन गुप्ता, आशीष कोल, मानश प्रकाश, सच्चिदानन्द दुबेदी, सुमित गूजर, नीलकमल शुक्ल, सुनील जायसवाल, मयंक, चिराग माली,सुदेश पाण्डेय, एड.नारायण सिंह,शिवपूजन, राजा कोल, सुनील पाण्डेय आदि आधा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट / मानिकपुर मानिकपुर, चित्रकूट। कस्बे में मनाया गया शोक श्रद्धांजलि सभा। वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विदेश मंत्री अरुण जेटली व कुख्यात बदमाश बबुली कोल से मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह( जे.पी.सिंह) को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक सभा कल्याण केन्द्र में किया गया, व्यापारी नेता पुरुषोत्तम अग्रहरी ने बताया कि आज देश ने एक महान नेता खोया है जो देश के लिए महान क्षति हुई है, भाजपा नेता जितेन्द्र मोहन शुक्ल ने बताया कि भाजपा पार्टी उनके कार्यों के लिए हमेशा याद किया जायेगा और आज के दिन ही तेज तर्रार पुलिस अफसर सब इंस्पेक्टर जे.पी.सिंह पाठा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने दुर्दांत डकैत बबुली कोल गैंग से मुठभेड़ में शहीद हुए थे ,जे.पी.सिंह बहुत ही मिलनसार व धनी व्यक्तित्व के मालिक थे, उन्होंने पाठा क्षेत्र को भय मुक्त करने के लिए अपने जान की कुर्बानी दी थी। मा.जेटली जी व जे.पी.सिंह की शोक सभा मे प्रमुख रूप से दीपक उपाध्याय, चुन्नु नामदेव, चंदन गुप्ता, आशीष कोल, मानश प्रकाश, सच्चिदानन्द दुबेदी, सुमित गूजर, नीलकमल शुक्ल, सुनील जायसवाल, मयंक, चिराग माली,सुदेश पाण्डेय, एड.नारायण सिंह,शिवपूजन, राजा कोल, सुनील पाण्डेय आदि आधा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment