जिला बस्ती के डीएम माला श्री वास्तव की अध्यक्षता में हुई नगर निकायों की समीक्षा बैठक नगर पालिका में साफ सफाई की कमी पर डीएम नाराज जिले के पांचो नगर निकायों के कार्य संतोषजनक नहीं है खासकर नगर पालिका परिषद बस्ती में साफ सफाई की स्थिति काफी ख़राब हैं इस पर डीएम ने नाराजगी जताया वह
कलेक्टर सभागार में नगर निकायों के कायों की समीक्षा कर रही थी डीएम माला श्री वास्तव ने निदेंश दिया कि बस्ती हरैया रुधौली बभनान बनकटी नगर निकायों में कहीं भी जल भराव न हो डेनेज की समुचित व्यवस्था हो कूड़ा डम्पिग चिह्निनत स्थान पर ही किया जाए नगर जिला क्षेत्र के अन्दर कूड़ा फैला हुआ न मिले साफ सफाई का ध्यान रखा जाए नगर निकाय की घनी आबादी में अवैध अतिक्रमण न हो सड़कें आतिक्रमण मुक्त हो और वेडिग जोन में चबूतरा पानी रोशनी की समुचित व्यस्था की जाए शहर में पाकिग स्थन निधारित हो और वहीं पर गाड़ियों को खड़ा किया जाए शौचालय निर्माण में तेजी लाया जाए सावजनिक स्थलों पर बने मूत्रालय साफ सुथरे हो नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए इनकी दीवारों पर कोई पोस्टर न लगाया जाए समीक्षा में पाया कि पिछले वित्तीय वष में प्राप्त धन का सम्पूर्ण उपभोग अभी तक नहीं किया जा सका हैं इस वित्तीय वष में प्राप्त धन के सापेक्ष अभी तक कार्ययोजना भी नहीं बनायी गयी है इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्तत करते हुए एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निदेंश दिया नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना जल निगम तथा सीएण्डडीस
के अधिशासी अभियन्ता अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी व अन्य निकायों के अधिकारी मौजूद रहे प्लास्टिक व थमाकोल के खिलाफ हो छापेमारी डीएम ने निदेश दिया कि प्लास्टिक तथा थमाकोल पर प्रतिबन्ध लागू करते हुए छापेमारी की जाए लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाये
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+---------------------------------------------------------------- थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...
Comments
Post a Comment