बिजली कर्मी द्वारा मांगी गई दो लाख की अबैध मांग!
मांग पूरी न होने पर झूठे मुकदमे की धमकी
*शाहजहाँपुर उर्वेश सिंह की खास रिपोर्ट/ 30 अगस्त!*
बिजली विभाग द्वारा उपभाताओं पर दबंगई करने के मामले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं! कभी रीडिंग घटाने तो कभी बिल कम करने, और मीटर बदलने आदि के नाम पर अबैध रूप से कर्मचारियों द्वारा उपभोगताओं का उत्पीड़न देखने को मिलता रहता है!
एैसा ही एक मामला तिलहर पावर हाऊस पर तैनात सुधीर कुमार टीजी-२ द्वारा उपभोगता को ब्लैकमेल करने का वीडियों वायरल हो रहा है! बिजली उपभोगता संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद निवासी मोहल्ला बहादुरगंज तिलहर ने अधिशाषी अभिंयता राजकुमार कुर्मी व एसडीओ दीपक मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्होने बिजली कर्मचारी सुधीर कुमार टीजी-२ को घर भेज कर दो लाख रुपये की मांग की और साथ ही कहा कि तुम्हारा मामला रफा दफा कर दूंगा!
मामला है कि संजीव कुमार गुप्ता अपनी विद्धुत कनेक्शन संख्या ६५३०१२९०८ का अपना बिजली बिल लगातार समय से जमा कराते आ रहे है लेकिन इसके बाद भी २५-७-१९ को विभाग द्वारा तीन लाख २२ हजार दो सौ ६६ का बिल भेज दिया गया जबकि ३४४०० रुपया का रियल बिल चेक द्वारा जमा करने का प्रमाण मौजूद है! संजीव कुमार ने अधिशाषी अभिंयता राजकुमार कुर्मी व एस डीओ दिपक मिश्रा को अपने अधिबक्ता अमित सक्सेना द्वारा लीगल नोटिस भेज कर जबाब तलब किया!
बिजली विभाग के अधिकारियों की दबंगई:-समय से बिल जमा होने के बाद भी कम्प्यूटर द्वारा मोटी रकम के बिल निकाल कर निचले कर्मचारियों द्वारा उपभोगताओं का उत्पीड़न करने की दबंगई लगाता जारी है! उपभोगता संजीव कुमार से अपने अधिनस्त द्वारा रिश्वत के दो लाख रुपये की रुपये की मांग, मामला रफा दफा करने का वीडियो वायरल हो गया! अबैध बसूली का यह इकलौता मामला नही क्यूंकि यदि ठीक से जांच हो तो तिलहर स्थित पॉवर हाऊस के उत्पीड़न से सैकड़ो की संख्या में उपभोगता आँसू बहाते मिल जायेगे!
सूत्र बताते हैं कि वेतन से पहले और बाद में अपनी तिजोरियाँ भरी रखने के लिए अधिशाषी अभिंयता अपने अधिनस्तो से उपभोगताओं से जम कर अबैध बसूली करवाते है जिसके नतीजे पांच हजार का वेतन कर्मी तीन माह बाद ही लग्ज़री कार महंगी मोटर साईकिलो से सरपट दौड़ते नज़र आते हैं और जो कर्मचारी उपभोगताओं से ईमानदारी निभाते हैं उन्हे उक्त अधिकारी व उनके अधिनस्त झूठा इल्ज़ाम लगा कर नौकरी से निकलवाने में कोई कसर नही छोड़ते!
मांग पूरी न होने पर झूठे मुकदमे की धमकी
*शाहजहाँपुर उर्वेश सिंह की खास रिपोर्ट/ 30 अगस्त!*
बिजली विभाग द्वारा उपभाताओं पर दबंगई करने के मामले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं! कभी रीडिंग घटाने तो कभी बिल कम करने, और मीटर बदलने आदि के नाम पर अबैध रूप से कर्मचारियों द्वारा उपभोगताओं का उत्पीड़न देखने को मिलता रहता है!
एैसा ही एक मामला तिलहर पावर हाऊस पर तैनात सुधीर कुमार टीजी-२ द्वारा उपभोगता को ब्लैकमेल करने का वीडियों वायरल हो रहा है! बिजली उपभोगता संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद निवासी मोहल्ला बहादुरगंज तिलहर ने अधिशाषी अभिंयता राजकुमार कुर्मी व एसडीओ दीपक मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्होने बिजली कर्मचारी सुधीर कुमार टीजी-२ को घर भेज कर दो लाख रुपये की मांग की और साथ ही कहा कि तुम्हारा मामला रफा दफा कर दूंगा!
मामला है कि संजीव कुमार गुप्ता अपनी विद्धुत कनेक्शन संख्या ६५३०१२९०८ का अपना बिजली बिल लगातार समय से जमा कराते आ रहे है लेकिन इसके बाद भी २५-७-१९ को विभाग द्वारा तीन लाख २२ हजार दो सौ ६६ का बिल भेज दिया गया जबकि ३४४०० रुपया का रियल बिल चेक द्वारा जमा करने का प्रमाण मौजूद है! संजीव कुमार ने अधिशाषी अभिंयता राजकुमार कुर्मी व एस डीओ दिपक मिश्रा को अपने अधिबक्ता अमित सक्सेना द्वारा लीगल नोटिस भेज कर जबाब तलब किया!
बिजली विभाग के अधिकारियों की दबंगई:-समय से बिल जमा होने के बाद भी कम्प्यूटर द्वारा मोटी रकम के बिल निकाल कर निचले कर्मचारियों द्वारा उपभोगताओं का उत्पीड़न करने की दबंगई लगाता जारी है! उपभोगता संजीव कुमार से अपने अधिनस्त द्वारा रिश्वत के दो लाख रुपये की रुपये की मांग, मामला रफा दफा करने का वीडियो वायरल हो गया! अबैध बसूली का यह इकलौता मामला नही क्यूंकि यदि ठीक से जांच हो तो तिलहर स्थित पॉवर हाऊस के उत्पीड़न से सैकड़ो की संख्या में उपभोगता आँसू बहाते मिल जायेगे!
Comments
Post a Comment