दिनांक 25-8-2019 दिन रविवार को विधानसभा एन. आई. टी 86 के चारों मंडल अध्यक्षों व महामंत्री की बैठक विस्तारक श्री रमन कुमार आनंद जी युवा मोर्चा के विस्तारक श्री देवेंद्र कुमार जी और जिला कार्यकारणी सदस्य भाजयुमो फरीदाबाद अभिषेक कुमार जी साथ में नंगला मंडल अध्यक्ष श्री कविंदर चौधरी जी ने लिया जिसमें रोहतक में हुई मीटिंग पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख व बुथ प्रमुख बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विजय संकल्प रैली में अधिक से अधिक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लें जिसमें युवा मोर्चा के निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित थे डबुआ मंडल अध्यक्ष तरुण चौधरी महामंत्री नीरज रहेजा नंगला मंडल अध्यक्ष राकेश धीमान महामंत्री विनोद कुमार सिंघल विपिन शर्मा उपाध्यक्ष सोनू डोगरा जवाहर मंडल अध्यक्ष रामसिंह यादव महामंत्री ललित धीमान तरुण चौहान पाली मंडल अध्यक्ष उमेड डागर व उनके दोनों महामंत्री उपस्थित थे
सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा
सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा


Comments
Post a Comment