चिकित्सकों का पता नहीं, मरीज बेहाल
-----------------------------------
सगरासुन्दरपुर, (प्रतापगढ़) ।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर में चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान हैं।
यहाँ तैनात चिकित्सकों में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश प्रियदर्शी इलाहाबाद में रहते हैं। वह यदा - कदा आते हैं। आज भी वह नहीं आये थे। दो चिकित्सक लखनऊ से आते - जाते हैं। वे भी आज नहीं आये। एक चिकित्सक डेरवा से आता है। एक महिला चिकित्सक भी दूर दराज की हैं। आज वह मौजूद रहीं मगर दो बजे के पहले ही चली गईं। उन्होंने दो मरीजों को जाँच करवाने का निर्देश दिया। जब वे जाँच करवा कर लौटे तो वह जा चुकी थीं। जब अधिकारी ही नहीं मौजूद रहता तो किसका नियंत्रण? ऐसे में यह अस्पताल मरीजों के लिए बेकार साबित हो रहा है। इस केन्द्र पर न तो प्रभारी न ही अन्य चिकित्सक रात्रि निवास करते हैं जिससे सरकार की मंशा को धक्का लग रहा है।
-----------------------------------
सगरासुन्दरपुर, (प्रतापगढ़) ।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर में चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान हैं।
Comments
Post a Comment