रोड एक्सीडेंट में घायल शख्स जब जिला अस्पताल पहुंचा तो नहीं थी बिजली, स्टाफ ने मोबाइल की फ्लैशलाइट में लगा दिये टांके Dlight News Firojabad
यूपी:
फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में एक रोड एक्सीडेंट से पीड़ित शख्स के मोबाइल की फ्लैशलाइट में टांके लगाए गए. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अस्पताल में बिजली नहीं थी. पीड़ित के बेटे मनोज कुमार ने शनिवार को एएनआई को बताया, 'मेरे पिता रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे इसलिए हम उन्हें अस्पताल लेकर आए. अस्पताल के स्टाफ ने उनके मोबाइल की फ्लैशलाइट में टांके लगाए. जब मैं अपने पिता को अस्पताल में लेकर आया तब डॉक्टर अपने रूम में मौजूद नहीं थे.'
पीड़ित शख्स के माथे पर चोट लगी थी. मेडिकल स्टाफ ने उनके टांके लगाए और एक शख्स ने मोबाइल से फ्लैशलाइट दिखाई. इस मामले में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अभिषेक ने कहा, 'उस समय हॉस्पिटल में बिजली नहीं थी इसलिए मोबाइल की फ्लैशलाइट में ट्रीटमेंट दिया गया.'
अभिषेक ने कहा, 'हॉस्पिटल में एक इनवर्टर है लेकिन वह डिसचार्ज हो गया था. इस मामले में सीएमओ को सूचना देंगे.'

Comments
Post a Comment