सुपर लेडी सिंघम एंटी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान को देख मनचलों ,शोहदों में खौफ
एण्टी रोमियों टीम द्वारा की गई शोहदे व मनचलों पर कार्यवाही
स्कूल-कालेजों के आसपास बेमतलब घूमने वाले शोहदों में खौफ
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में सुपर लेडी सिंघम एण्टी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह व उनकी टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से मनचलों व शोहदों में खौफ स्कूलों व कालेजों के आसपास बेमतलब मंडराने वाले शोहदों,मनचलों में कार्यवाही से छात्राओं महिलाओं में दिखा उत्साह का माहौल । गुरुवार को दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से स्कूली छात्राओं के चेहरे पर आयी चमक मनचलों ,शोहदों को सबक सिखाने के लिए छात्राओ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने एंटी रोमियो का गठन किया। जिसमें एंटी रोमियों प्रभारी सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह को बनाया गया। एंटी रोमियों का प्रभार मिलते ही शहर में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया गया। वही गुरुवार को शहर के 22 स्थानों पर गोला बाजार , मधुकुंज तिराहा, मगहर, सरैया बाईपास, सेंट थॉमस स्कूल, ब्लूमिंग बड्स एकेडमी के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कुल 69 व्यक्तियों को चेक किया गया। , जिसमें आस पास घूमते हुए 04 रोमियों मिले एंटी रोमियों टीम द्वारा उनसे माफी नामा भरवाकर और हिदायत देकर छोड़ा गया। इस दौरान एंटी रोमियों प्रभारी सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह ने बताया कि शहर में छात्राओं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा र्निदेशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। लगातार चेकिंग अभियान से छात्राओं ,महिलाओं में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान को देखकर आम जनता में काफी विश्वास उत्साह देखा जा रहा है महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है चेकिंग अभियान के दौरान जो भी मनचलें शोहदें महिलाओं के ऊपर छिटा कसी शरारत करते पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महिला आरक्षी आँचल सिंह, रीमा,कांस्टेबल सुधीर तिवारी आदि पुलिसकर्मी रहे।
एण्टी रोमियों टीम द्वारा की गई शोहदे व मनचलों पर कार्यवाही
स्कूल-कालेजों के आसपास बेमतलब घूमने वाले शोहदों में खौफ
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में सुपर लेडी सिंघम एण्टी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह व उनकी टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से मनचलों व शोहदों में खौफ स्कूलों व कालेजों के आसपास बेमतलब मंडराने वाले शोहदों,मनचलों में कार्यवाही से छात्राओं महिलाओं में दिखा उत्साह का माहौल । गुरुवार को दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही से स्कूली छात्राओं के चेहरे पर आयी चमक मनचलों ,शोहदों को सबक सिखाने के लिए छात्राओ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने एंटी रोमियो का गठन किया। जिसमें एंटी रोमियों प्रभारी सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह को बनाया गया। एंटी रोमियों का प्रभार मिलते ही शहर में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया गया। वही गुरुवार को शहर के 22 स्थानों पर गोला बाजार , मधुकुंज तिराहा, मगहर, सरैया बाईपास, सेंट थॉमस स्कूल, ब्लूमिंग बड्स एकेडमी के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कुल 69 व्यक्तियों को चेक किया गया। , जिसमें आस पास घूमते हुए 04 रोमियों मिले एंटी रोमियों टीम द्वारा उनसे माफी नामा भरवाकर और हिदायत देकर छोड़ा गया। इस दौरान एंटी रोमियों प्रभारी सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह ने बताया कि शहर में छात्राओं, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा र्निदेशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। लगातार चेकिंग अभियान से छात्राओं ,महिलाओं में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान को देखकर आम जनता में काफी विश्वास उत्साह देखा जा रहा है महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है चेकिंग अभियान के दौरान जो भी मनचलें शोहदें महिलाओं के ऊपर छिटा कसी शरारत करते पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महिला आरक्षी आँचल सिंह, रीमा,कांस्टेबल सुधीर तिवारी आदि पुलिसकर्मी रहे।

Comments
Post a Comment